बच्चन परिवार की बेटी होकर भी ग्लैमर जगत से दूर रहीं श्वेता, 21 की उम्र में ही होगया था करोड़पति परिवार में रिश्ता, देखिए उनके परिवार की अनदेखी तस्वीरें

बच्चन परिवार की बेटी होकर भी ग्लैमर जगत से दूर रहीं श्वेता, 21 की उम्र में ही होगया था करोड़पति परिवार में रिश्ता, देखिए उनके परिवार की अनदेखी तस्वीरें

बॉलीवुड में बच्चन परिवार रॉयल फैमिलीज में से एक है. अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की बड़ी बेटी का नाम भी श्वेता बच्चन नंदा हैं, जिनकी शादी एस्कॉर्ट्स ग्रुप के डायरेक्टर निखिल नंदा के साथ हुई है, उनके 2 बच्चे हैं. श्वेता नन्दा और उनके बच्चों को तो हम ज्यादातर लाइमलाइट में देखते ही रहते हैं, लेकिन आइए आज हम आपको मिलवाते हैं निखिल नंदा से और दिखाते हैं श्वेता नंदा और निखिल नंदा की कुछ अनदेखी और रेयर पिक्स को.

आपको बता दें कि 21 साल की उम्र में ही श्वेता बच्चन का रिश्ता बिजनेस टाइकून और एस्कॉर्ट ग्रुप के डायरेक्टर निखिल नंदा से तय हो गया था. उन्होंने 16 फरवरी साल 1997 को एक-दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध गए।

यह श्वेता नंदा और निखिल नंदा के बेटी नव्या नवेली के जन्म के दौरान की ही है, जिनका जन्म दिसंबर साल 1997 में हुआ था.

तो यह है श्वेता नंदा की स्वीट फैमिली. आपको बता दें कि उनका बेटा अगस्त्य नंदा मशहूर निर्देशक जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज के जरिए बॉलीवुड में एंट्री करने वाला है. वहीं, उनकी बेटी नव्या नवेली भी हमेशा से ही लाइमलाइट में रहती हैं.

navneet