एक किरदार निभाने के जेठालाल को मिलते थे 50 रूपए और आज है दिलीप जोशी बेहद लोकप्रिय, जानिए उनके संघर्ष की कहानी

टीवी के पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ काफी लोकप्रिय है। इस सीरियल के सभी किरदारों में दर्शक खुद को अलग अलग रूप में देखते हैं। शो में ‘जेठालाल’ का रोल निभाने वाले दिलीप जोशी को भी खूब पसंद किया जाता है। हालांकि इस मुकाम तक पहुंचने को दिलीप जोशी ने काफी मशक्कत की है। कभी वे बैकस्टेज आर्टिस्ट के तौर पर काम करते थे, जहां वो प्रति भूमिका के लिए 50 रुपये पाते थे।
गुजराती थिएटर के साथ साथ दिलीप जोशी फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ में नौकर रामू और ‘हम आपके हैं कौन’ में भोला प्रसाद के रोल में भी नजर आए थे। इसके बवाजूद एक वक्त ऐसा भी आया जब वे काम के सिलसिले में इंडस्ट्री के लोगों से मिलने जाते तो लोग उन्हें टाल देते थे।
इतने पढ़े हैं दिलीप जोशी
‘जेठालाल’ उर्फ दिलीप जोशी असल जिंदगी मे काफी पढ़े लिखे हैं. उन्होंने बीसीए (बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लिकेशन) की डिग्री अर्जित की है. इसके अलावा दिलीप जोशी ने थिएटर की भी पढ़ाई की है. ‘तारक मेहता’ में कम पढ़े-लिखे ‘जेठालाल’ असल जिंदगी में पढ़े लिखें हैं.
कैसे की इंडस्ट्री में शुरुआत
पोरबंदर में जन्मे 54 साल के दिलीप जोशी ने अपने करियर की शुरुआत ‘मैंने प्यार किया’ (Maine Pyar Kiya) से किया था, जिसमें वह सलमान खान (Salman Khan) के नौकर रामू का किरदार निभाया था. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया और टीवी शोज में भी नजर आए. साल 2008 में वह ‘तारक मेहता’ से जुड़े और अब 14 सालों से दिलीप जोशी जेठालाल बनकर ऑडियंस का मनोरंजन कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर कम एक्टिव रहने के बाद भी दिलीप जोशी को इंस्टाग्राम पर 1.9 मिलियन लोग फॉलो करते हैं.