रिक्शा करने तक के पैसे नहीं थे, आज राजपाल यादव महीने में कमाते हैं लाखो…

रिक्शा करने तक के पैसे नहीं थे, आज राजपाल यादव महीने में कमाते हैं लाखो…

राजपाल यादव हिंदी सिनेमा के उन सितारों में से एक हैं, जिन्होंने अपनी चमक से न सिर्फ फिल्मी दुनिया में अपना नाम रोशन किया है, बल्कि लोगों के दिलों में भी जगह बनाई है। जिनका 16 मार्च को बर्थडे है। उन्होने कॉमिडी किरदार के रूप में 90 के दशक में अपने ऐक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। 3 दशक के लंबे करियर में राजपाल यादव के जीवन में कई उतार-चढ़ाव भी आए। लेकिन उन उतार-चढ़ावों रूपी आंधी में राजपाल यादव ने खुद को कमजोर नहीं पड़ने दिया।

साल 2018 में राजपाल यादव पांच करोड़ रुपये के ऋण मामले में फंस गए थे । पैसे न चुका पाने के कारण उन्हें तीन महीने जेल भी जाना पड़ा था। राजपाल यादव ने एक चैट शो में बातचीत करते हुए अपने संघर्ष के दिनों के बारे में बताया और साथ ही बताया कि जब वो आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे तो किसने उनका साथ दिया ।

राजपाल यादव ने एक मीडिया से खास बातचीत करते हुए अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए सांझा किया । उन्होने बताया कि अगर उनके चाहने वालों ने उनका साथ नहीं दिया होता तो आज वो यहां नहीं होते। इस खास बातचीत में उन्होने अपने अभिनेता बनने के संघर्ष के बारे में भी बताया और कहा कि एक वक्त उनकी जिंदगी में ऐसा था जब वो काम के लिए पूरी मुंबई में घूम रहे थे और उनके पास इतने पैसे भी नहीं थे कि वो सफर करने के बस या रिक्शा ले सकें ।

22 साल के करियर में राजपाल यादव ने अलग-अलग किरदार निभाए। नेगेटिव किरदार से शुरुआत करने वाले राजपाल यादव आज फिल्म जगत के सबसे बेहतरीन कॉमेडियन्स में से एक हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार राजपाल यादव हर महीने लगभग 30 लाख रुपए कमाते हैं और उनकी साल की कमाई करीब 4 करोड़ रुपए है। वहीं उनकी कुल संपत्ति 50 करोड़ रुपए है । राजपाल यादव की आने वाली फिल्मों की बात की जाए तो वो जल्द ही शिल्पा शेट्टी और मिजान जाफरी की फिल्म ‘हंगामा 2’ मे नजर आएंगे ।

navneet