मिस इंडिया रह चुकी हैं परेश रावल की पत्नी, जानिए उनकी दिलचस्प प्रेम कहानी

परेश रावल बॉलीवुड के बहुत बड़े और नामी अभिनेता है जिन्हें आज के समय में किसी के भी परिचय की ज़रूरत नहीं है. आपको बता दे कि परेश रावल ने बॉलीवुड को एक नहीं बल्कि काफ़ी सारी एक के बाद एक हिट फ़िल्में दी है और पूरी फ़िल्म इंडस्ट्री को अपना दीवाना बनाया है. परेश रावल वर्तमान समय में जो कुछ भी है सिर्फ़ अपनी मेहनत की वजह से ही है जिसकी वजह से उन्हें देश का बच्चा-बच्चा जानता है।
आपको बता दे कि परेश रावल वर्तमान समय में मीडिया में काफ़ी ज़्यादा सुर्ख़ियों में बने हुए है ऐसा इसलिए क्योंकि अभी कुछ समय पहले ही परेश रावल को लेकर एक बड़ी बात सामने आई है जो कि यह है कि परेश रावल जी में पास एक समय पर कुछ भी नहीं था। दो वक़्त की रोटी भी खाने के पैसे नहीं थे लेकिन फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी और आज के समय में परेश रावल जी के पास करोड़ों की सम्पति है और वह करोड़ पति बन चुके है.
परेश रावल ने एक साक्षात्कार में अपनी लव स्टोरी सांझा की थी. उन्होंने बताया कि उन्होंने जब स्वरूप संपत को देखा तभी उन्होंने अपने दोस्त को कह दिया था कि वो उन्ही से शादी करेगें और इसके ठीक 12 साल बाद उन्होंने अपनी बात को सच कर दिया.
परेश और स्वरूप की शादी साल 1987 में हुई थी. उनके दो बेटे हैं जिनका नाम आदित्य और अनिरुद्ध हैं. स्वरूप 1979 में मिस इंडिया का खिताब भी जीत चुकी हैं.
3 नवंबर, 1958 को जन्मीं स्वरूप मिस इंडिया यूनिवर्स रह चुकी हैं। स्वरूप ने टीवी कॉमेडी शो ‘ये जो है जिंदगी’ में काम किया है, जो काफी हिट हुआ था। कहा जाता है कि इस सीरियल की खातिर उन्होंने कई इम्पॉर्टेन्ट शोज के ऑफर ठुकरा दिए थे।