जब चहल को होगया था अपनी टीचर से प्यार…

जब चहल को होगया था अपनी टीचर से प्यार…

युजवेंद्र चहल एक भारतीय क्रिकेटर हैं जो भारत की तरफ से ODI और T20 मैच खेलते हैं। वह उन क्रिकेट खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्हे इंडियन क्रिकेट टीम में जल्दी खेलना का मौका मिल गया था.

युजवेंद्र का परिवार

युजवेंद्र चहल का जन्म हरियाणा के जींद शहर में 23 जुलाई 1990 को हुआ था. उन्हें बचपन से शतरंज खेलने का बहुत शौक था और इसी खेल के साथ उन्होंने कई जूनियर स्तरों पर कई पप्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया है। बचपन से ही पतले होने के कारण उन्हें हड्डी के नाम से बुलाया करते थे।

उनके पिता का नाम केके चहल है जो की पेशे से एक वकील हैं और उनकी माँ, सुनीता देवी एक गृहिणी हैं।उनकी दो बड़ी बहनें हैं, दोनों ऑस्ट्रेलिया में रहती हैं।

वर्ष 2006 में उनके करियर का सबसे मुश्किल दौर आया उन्हें अपने चेस गेम के लिए स्पोंसर मिलना बंद हो गये। उनके सामने पैसे की सबसे बडी समस्या आगायी । चेस ऐसा खेल था जिसमे उनका हर साल 50 से 60 हजार सालाना खर्च होता था। चहल के सामने समस्या ये थी कि वो कैसे इतने पैसे इस खेल के लिए जुटा पाएँगे। इसीलिए उन्होंने फैसला लिया की अब वो चैस छोड़ देंगे और उन्होंने इस खेल को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। उसके बाद चहल ने क्रिकेट को ही अपना लक्ष्य बना लिया और क्रिकेट में जी तोड़ मेहनत करना शुरू कर दी।

लॉकडाउन में ऑनलाइन क्लास के दौरान ही दोनों के बीच बातचीत बढ़ी और वह रिलेशनशिप में आ गए। मात्र 3 महीने के अंदर ही दोनों ने सगाई करने का फैसला लिया। इसके बाद चहल-धनश्री ने अगस्त 2020 में सगाई की और 22 दिसंबर 2020 में दोनों ने दिल्ली में शादी कर ली।

धनश्री वर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह पेशे से एक कोरियोग्राफर और डांसर होने के साथ साथ डेंटिस्ट भी हैं। और वो चहल को प्रोत्साहित करने के लिए कई बार फील्ड में भी दिखाई पड़ती हैं।

navneet