कोलकत्ता टीम के कप्तान नितीश राणा का बॉलीवुड से रिश्ता, इस मशहूर अभिनेता के हैं दामाद, देखिए नितीश राणा और उनकी पत्नी की खूबसुरत तस्वीरें!!

कोलकत्ता टीम के कप्तान नितीश राणा का बॉलीवुड से रिश्ता, इस मशहूर अभिनेता के हैं दामाद, देखिए नितीश राणा और उनकी पत्नी की खूबसुरत तस्वीरें!!

आप को बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने श्रेयस अय्यर के अनफिट होकर बाहर होने के बाद आईपीएल के 16वें सीजन के लिए बाएं हाथ के बल्लेबाज नितीश राणा को अपनी टीम का इस सीजन के लिए नया कप्तान नियुक्त किया है।

आईपीएल के 16वें सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के लिए कप्तानी का जिम्मा संभाल रहे नितीश राणा के लिए उनकी नई जिम्मेदारी की आगाज अच्छा नहीं रहा। टीम को उनकी कप्तानी में पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ डकवर्थ लुईस नियमानुसार 7 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

नितीश राणा के निजी जीवन को लेकर बात की जाए तो वह बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता गोविंदा के दामाद है। इस बात का खुलासा उस समय हुआ जब टीवी शो द कपिल शर्मा में गोविंदा के भांजे कृष्णा अभिषेक ने बताया कि नितीश उनकी चचेरी बहन हैं।

इस रिश्ते के सामने आने के बाद यह साफ हो गया कि नितीश राणा उनके बहनोई हुए और गोविंदा की भांजी सांची मारवाह के पति होने के कारण नितीश राणा उनके दामाद हुए।

नितीश राणा की पत्नी सांची मारवाह को लेकर बात की जाए तो वह एक इंटीरियर डिजायनर हैं और उन्होंने साल 2015 में अंसल यूनिवर्सिटी से इसकी पढ़ी पूरी करने के बाद कुछ मशहूर इंटीरियर डिजायनर के अंडर में ट्रेनिंग भी की थी।

नितीश राणा ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया था कि उन्होंने सांची से शादी करने से पहले उन्हें लगभग 3 सालों तक डेट किया था। इसके अलावा सांची के भाई परमवीर और नितीश काफी अच्छे दोस्त भी हैं।

नितीश राणा ने लगभग 3 सालों तक डेट करने के बाद साल सांची मारवाह से साल 2016 में सगाई की थी, इसके बाद 19 फरवरी 2019 को दोनों ने शादी कर ली थी।

navneet