इंजीनियरिंग छोड़ खेला क्रिकेट, रफ़्तार से तोडा जबडा, दो-दो की शादियां, संन्यास के बाद खेला विश्वकप, कुछ ऐसा सफर रहा है जवागल श्रीनाथ का!!

इंजीनियरिंग छोड़ खेला क्रिकेट, रफ़्तार से तोडा जबडा, दो-दो की शादियां, संन्यास के बाद खेला विश्वकप, कुछ ऐसा सफर रहा है जवागल श्रीनाथ का!!

आप को बता दें भारत के पूर्व गेंदबाज जवागल श्रीनाथ का जन्म 1969 में हुआ था। 1989 में हैदराबाद के खिलाफ रणजी ट्रॉफी से क्रिकेट करियर की शुरुआत की। जवागल श्रीनाथ अपनी पहली पारी में हैशटैमुद्दीन अली खान, एमवी रामनमूर्ति और राजेश यादव बैक टू बैक आउट कर हैट्रिक बनाया।

ये है जवागल श्रीनाथ का क्रिकेट करियर

इस मैच में जवागल श्रीनाथ ने 85 रन देकर 7 विकेट लिए थे। टीम इंडिया के पूर्व स्टार गेंदबाज श्रीनाथ दूसरे तेज गेंदबाज बने। जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 200 से ज्यादा झटके थे। श्रीनाथ ने भारत की औऱ से टेस्ट खेलते हुए 67 मैचों में 236 विकेट लिए, जिसमें 10 बार पांच विकेट झटके।

 

आप को बता दें कि तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ ने 229 वनडे मैच खेले, जिसमें उन्होंने 315 विकेट झटके। वनडे क्रिकेट करियर में जवागल का 28.08 की एवरेज, 4.4 इकोनॉमी रही। उनकी बेस्ट बॉलिंग 5/23 झटके थे।

इसके अलावा जवागल श्रीनाथ ने भारत की और से खेलते हुए पाकिस्तान के खिलाफ 36 मुकाबलों में 54 विकेट झटके है। श्रीनाथ का इकॉनोमी रेट 5.04 रन प्रति ओवर रहा। जवागल श्रीनाथ भारत की और से 90 के दशक में 150 किमी की ज्यादा रफ्तार से गेंद फेंकते थे।

 

जवागल श्रीनाथ ने फेंकी सबसे तेज गेंद

क्रिकइन्फॉ के मुताबिक 1997 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलते हुए श्रीनाथ ने 157 किलोमीटर की रफ्तार से गेंद फेंकी थी। 1997 में श्रीनाथ ने श्रीलंका के बल्लेबाज डी सिल्वा को गेंद फेंकी थी जो उनके जबडे पर जा लगी और वे बुरी तरह से घायल भी हो गए थे।

 

जवागल श्रीनाथ की पर्सनल लाइफ

जानकारी के लिए बता दें कि जवागल श्रीनाथ ने अपनी पहली पत्नी से तलाक के बाद 2007 में माधव पतरावली नाम की एक पत्रकार से शादी की। जवागल ने 1999 विश्वकप के बाद ज्योत्सना से शादी की थी। लेकिन कुछ सालों बाद दोनों ने तलाक ले लिया था।

navneet