LIC की इस पॉलिसी में हर दिन 27 रुपए जमा करवाने पर मिलेंगे 10.62 लाख रुपए

[ad_1]

lic policy



आम लोग अपने खून पसीने की कमाई से एक-एक पैसे जोड़कर कुछ रकम जमा करते हैं ताकि भविष्य में पैसों की चिंता से दूर रह सकें। इसके लिए जरुरी है कि एक अच्छी फाइनेंसियल प्लानिंग हो ताकि उस पैसे को निवेश कर एक बड़ा फंड बनाया जा सके और हमारे पैसे भी सुरक्षित रहें। हमारी जिंदगी के हरेक पल में रिस्क होता है, मौत कब दस्तक दे देगा ये कोई नहीं जनता। जब भी ऐसा कोई संकट आता है तो सबसे पहले हमें अपने परिवार की चिंता होती है कि उनका भरण-पोषण कैसे होगा, उनकी वित्तीय जरूरतें कैसे पूरी होगी और उस समय पछतावा होता है कि काश हम कोई अच्छी फाइनेंसियल प्लानिंग कर लिए होते।

27 रुपए का हर रोज निवेश

भविष्य के लिए आर्थिक सुरक्षा का सबसे सटीक और सुरक्षित तरीका है कोई अच्छा इंश्योरेंस पॉलिसी लेना जिससे जेब पर भी ज्यादा असर नहीं पड़े और भविष्य के लिए एक बड़ा फंड जमा हो जाए। विश्वसनीय लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, LIC ने एक ऐसा ही प्लान लांच किया है जिसमें महज 27 रूपये रोजाना (848 रूपये प्रतिमाह) जमा कर आप 10 लाख 62 हजार तक की बड़ी राशि प्राप्त कर सकते हैं।

LIC का बड़ा बयान, अब मात्र 9 रुपए में मिलेंगे साढ़े 4 लाख रुपए, जानिए कैसे

ऐसे मिलेगा 10 लाख 62

LIC ने अपने ग्राहकों के लिए एक खास पॉलिसी लेकर आया है, जिसका नाम है ”न्यू एंडोमेंट प्लान (New Endowment Plan – 814) . आपको पहले साल में 866 रूपये का प्रीमियम देना होगा जबकि अगले साल से 848 रूपये का प्रीमियम लगेगा। उदाहरण के तौर पर अगर आप 32 साल की उम्र में यह प्लान लेते हैं तो 30 साल तक आपको प्रीमियम जमा करना होगा। प्लान के मैच्योरिटी के बाद आपको 10.62 lakh 

maalaxmi