लखनऊ सुपर जायंट्स ने रॉयल चैलैंजर्स को उसी के घर में दी करारी मात, 1 विकेट से जीता मैच!!

लखनऊ सुपर जायंट्स ने रॉयल चैलैंजर्स को उसी के घर में दी करारी मात, 1 विकेट से जीता मैच!!

आप को बता दें कि निकोलस पूरन (62) के तूफानी अर्धशतक की मदद से लखनऊ सुपरजायंट्स ने सोमवार को आईपीएल 2023 के 15वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को एक विकेट से मात देकर इतिहास रच दिया। लखनऊ सुपरजायंट्स ने एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम पर सबसे बड़े लक्ष्‍य का सफल पीछा करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

आरसीबी ने पहले बल्‍लेबाजी का आमंत्रण स्‍वीकार करके निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 212 रन बनाए। जवाब में लखनऊ सुपरजायंट्स ने आखिरी गेंद पर 9 विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया। निकोलस पूरन को उनकी तूफानी पारी के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

213 रन के विशाल लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी लखनऊ की शुरुआत बेहद खराब रही। काइल मेयर्स खाता भी नहीं खोल सके। फिर दीपक हुड्डा (9) और क्रुणाल पांड्या एक ही ओवर में आउट होकर डगआउट लौट गए। लखनऊ ने चौथे ओवर में 23 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे।

लखनऊ की पारी को संवारने की जिम्‍मेदारी मार्कस स्‍टोइनिस (65) ने उठाई। उन्‍होंने कप्‍तान केएल राहुल (18) को साथ लिया और चौथे विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी की। स्‍टोइनिस ने केवल 25 गेंदों में अपना अर्धशतक जमाया और लखनऊ की मैच में वापसी कराई।

कर्ण शर्मा ने स्‍टोइनिस को शाहबाज अहमद के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। स्‍टोइनिस ने 30 गेंदों में 6 चौके और पांच छक्‍के की मदद से 65 रन बनाए। जल्‍द ही सिराज ने केएल राहुल (18) को कोहली के हाथों कैच आउट कराकर लखनऊ की मुसीबतें बढ़ा दी।

यहां से निकोलस पूरन ने मोर्चा संभाला और आयुष बदोनी (30) को साथ लेकर आरसीबी के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। पूरन ने केवल 15 गेंदों में अर्धशतक जमा दिया।

वो आईपीएल 2023 में सबसे तेज अर्धशतक जमाने वाले बल्‍लेबाज बने। पूरन ने बदोनी के साथ छठें विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी की। पूरन आउट होने से पहले मुकाबला काफी हद तक लखनऊ के पक्ष में कर गए थे।

मोहम्‍मद सिराज ने फुलटॉस गेंद पर पूरन को बैकवर्ड स्‍क्‍वायर लेग पर शाहबाज अहमद के हाथों कैच आउट कराया। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने केवल 19 गेंदों में 4 चौके और सात छक्‍के की मदद से 62 रन बनाए। आयुष बदोनी टीम को लगभग जीत दिला चुके थे। मगर वो दुर्भाग्‍यशाली रहे और हिटविकेट आउट हुए।

navneet