लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद 5 विकेट से हराया, बन गई टेबल टॉपर!!

सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच IPL का मैच नंबर 9 इकाना स्टेडियम में खेला गया। ‘लो स्कोरिंग’ रहा यह मैच एकतरफा रहा। लखनऊ के स्पिनर्स के आगे हैदराबाद के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए।
रही सही कसर बाद में लखनऊ के बल्लेबाजों ने पूरी कर दी। मैच के हीरो रहे क्रुणाल पंड्या। जो गेंदबाजी में तो चमके, वहीं बैंटिग से यह साबित कर दिया कि वह अपने ऑलराउंडर भाई हार्दिक पंड्या से कम नहीं हैं।
हैदराबाद के नए नवेले कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीता और इकाना की पिच पर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन उनका यह फैसला टीम के लिए प्राणघातक साबित हुआ। मयंक अग्रवाल और अनमोलप्रीत सिंह ने सधी शुरुआत करने की कोशिश की। पर मयंक (8) के आउट होते ही टीम ‘तू चल मैं आया’ वाली तर्ज पर पवेलियन लौटने लगी।
एक समय तो ऐसा आया जब आया महज जब 7 गेंदों के अंदर अनमोलप्रीत सिंह (31), अगली गेंद पर एडेन मार्करम (0) और फिर हैरी ब्रुक (3) आउट हो गए। अनमोलप्रीत और कप्तान एडेन को क्रुणाल पंड्या ने चलता किया।
कुल मिलाकर पंड्या ने ही दो विकेट लेकर हैदराबाद की ऐसी कमर तोड़ी की उन्हें अंत तक संभलने का मौका नहीं मिला। हैदराबाद ने गिरते-पड़ते निर्धारित 20 ओवरों में 121 रन का स्कोर खड़ा किया।
इसके बाद बारी थी लखनऊ की बैटिंग की। लो स्कोरिंग मैच में उम्मीद थी कि दूसरी पारी में भी बल्लेबाजों के लिए पिच मुश्किल साबित होगी। ऐसा अनुमान था कि लखनऊ के बल्लेबाज हैदराबाद के भुवनेश्वर कुमार, वाशिंगटन सुंदर, टी नटराजन, आदिल रशीद और उमरान मलिक के बॉलिंग अटैक के सामने समर्पण कर देंगे। पर, ऐसा कुछ भी नहीं हुआ।