लखनऊ की घर में पहली हार, शाहरुख ने चौके मारकर दिलाई जीत, पंजाब ने लखनऊ 2 विकेट से हराया!!

आईपीएल 2023 के 21वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को हरा दिया है। लखनऊ पर अपने ही कप्तान केएल राहुल की पारी भारी पड़ी। कप्तान राहुल ने 74 रन बनाने के लिए 56 गेंदों को सामना किया। लखनऊ सुपर जायंट्स आठ विकेट पर 159 रन बनाये।
पंजाब ने जवाब में मुकाबले को आखिरी ओवर में दो विकेट से अपने नाम कर लिया। 10 गेंद पर 23 रन बनाकर नाबाद रहे और उनकी टीम को टूर्नामेंट में तीसरी जीत दिला दी।
पंजाब के लिए सिकंदर रजा ने 57 जबकि शाहरुख खान ने 10 गेंदों पर 23 रनों की नाबाद पारी खेली। पंजाब के नियमित कप्तान शिखर धवन कंधे में चोट के कारण टीम से बाहर यह मुकाबला नहीं खेले। उनकी गैरमौजूदगी में सैम कुरेन ने टीम की अगुवाई की।
केएल राहुल ने काइल मायर्स (29 रन) के साथ 53 रन की साझेदारी कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई लेकिन क्रुणाल पंड्या (18) और मार्कस स्टोइनिस (15) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे। राहुल ने इस दौरान अपना 30वां रन लेते ही आईपीएल में 4000 रन पूरे किये।
आखिरी ओवर में कुरेन ने मायर्स की जगह ‘इंपैक्ट प्लेयर’ के रूप में टीम में आये कृष्णप्पा गौतम (एक रन) और पदार्पण कर रहे युद्धवीर सिंह (0) को लगातार गेंदों पर चलता कर लखनऊ की पारी को 160 रन के अंदर रोक दिया। सैम कुरेन ने तीन विकेट के साथ टीम के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उनके अलावा कागिसो रबाडा को दो जबकि अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बराड़ और सिकंदर रजा ने एक-एक विकेट चटकाये।
लक्ष्य का बचाव करते हुए युद्धवीर ने अपने शुरुआती दो ओवर में अथर्व तायडे (0) और प्रभसिमरन सिंह (चार) को चलता कर लखनऊ को अच्छी शुरुआत दिलायी। इन विकेटों का शॉर्ट पर कोई असर नहीं पड़ा और उन्होंने दूसरे ओवर में आवेश के खिलाफ तीन चौके जड़ने के बाद पांचवें ओवर में युद्धवीर के खिलाफ दो चौके लगाये।
उन्होंने छठे ओवर में कृष्णप्पा गौतम के खिलाफ पारी का पहला छक्का जड़ा लेकिन गेंद पर कवर क्षेत्र में स्टोइनिस को कैच दे बैठे। पावरप्ले में तीन विकेट गंवाने के बाद हरप्रीत सिंह और सिकंदर रजा ने संभल कर बल्लेबाजी की जिससे जरूरी रन गति बढ़ गया।
19वें ओवर में वुड की गेंद शाहरुख के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर के ऊपर से छक्के के लिए चली गयी। इसी ओवर में हरप्रीत बराड़ चौका लगाने के बाद आउट हो गये। शाहरुख ने आखिरी ओवर में चौका लगाकर टीम को यादगार जीत दिला दी।