माधुरी दीक्षित ने अपने बेटे का कराया मेकओवर, फैंस ने यंग संजय दत्त से तुलना कर कहा लग रहे हैं हीरो मैटेरियल

बॉलीवुड में जब भी सबसे सफल एक्ट्रेसेस और बेहतरीन डांसर की बात हो तो माधुरी दीक्षित का नाम सबसे पहले आता है. माधुरी की खूबसूरती और उनकी अदाओं के चाहने वाले केवल भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर में मौजूद हैं. 53 साल की उम्र में भी माधुरी वैसी ही खूबसूरत और हसीन दिखतीं हैं. माधुरी को देखकर कोई नहीं कह सकता कि वे दो बड़े-बड़े बेटों की मां हैं. माधुरी दीक्षित और श्रीराम नेने के अरिन और रयान नाम के दो हैंडसम बेटे हैं।
माधुरी दीक्षित के पति डॉ. श्रीराम नेने ने हाल ही में अपने एक यूट्यूब वीडियो में अपनी पत्नी और बेटे अरिन के साथ अमेरिका में अकेले रहने के अपने अनुभव को सांझा किया. अरिन फिलहाल अमेरिका में दक्षिणी कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहे हैं. यह वीडियो तो चर्चा का विषय है ही, लेकिन इसके चलते अरिन के लुक ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. इस वीडियो में अरिन को देखकर लग रहा था कि उन्होंने अपने लुक को लेकर बदलाव किया है. वीडियो में उनके लुक को देखकर सभी हैरान रह गए थे.
जहां कुछ लोगों का कहना था कि अरिन हीरो मटेरियल लग रहे हैं. तो वहीं कुछ ने कहा कि अरिन बिलकुल यंग संजय दत्त की तरह नजर आ रहे हैं.