भारतीय लडकी से की शादी, बाद में लिया तलाक, फिर इस हसीना को दे बैठे दिल, बेहद दिलचस्प लवस्टोरी है केकेआर के स्पिनर सुनील नरैन की!!

भारतीय लडकी से की शादी, बाद में लिया तलाक, फिर इस हसीना को दे बैठे दिल, बेहद दिलचस्प लवस्टोरी है केकेआर के स्पिनर सुनील नरैन की!!

बता दें कि केकेआर के मिस्ट्री स्पिनर सुनील नरेन के सामने दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों को रन बनाने में मुश्किल होती है। ऐसे में आज हम आपको इस धाकड़ गेंदबाज के दिलच्सप लव स्टोरी के बारे में बताएंगे।

आज हम आपको वेस्टइंडीज के इस धाकड़ प्लेयर की दिलचस्प लव स्टोरी के बारे में बताएंगे कैसे भारतीय मूल की पत्नी से शादी की फिर उनका तलाक हुआ और फिल 2020 में उन्होंने डिजाइनल अंजलिया से दूसरे शादी की।

सुनील नरेन केकेआर का एक बड़ा नाम है। वहीं उनकी पत्नी अंजेलिय नरेन भी केकेआर और सुनील को सपोर्ट करने स्टेडियम आती हैं। सुनील की पत्नी अंजेलिया बेहद स्टाइलिश हैं।

नरेन अपने निजी जीवन की चर्चा ज्यादा नहीं करते हैं। उन्होंने अंजेलिया से साल 2020 में शादी की थी। उन्होंने इससे पहले भारतीय मूल की नंदिता कुमार से साल 2013 में शादी की थी। हालांकि बाद में दोनों का तलाक हो गया. तलाक की वजह क्या रही यह आजतक सामने नहीं आई।

नंदिता के जाने के बाद सुनील की जिंदगी में अंजलिया ने दस्तक दी। अंजेलिया पेशे से फैशन डिजाइनर। उनकी त्रिनिदाद में एक द फैशन अटेलियर के नाम से बड़ा क्लोदिंग लाइन है। अंजेलिया काफी स्टाइलिश भी हैं।

शादी के साल ही नरेन और उनकी पत्नी अंजेलिया अक्टूबर महीने में माता-पिता बने। उन्होंने इसकी जानकारी इंस्टाग्राम पर पोस्ट के जरिए दी थी। नरेन अक्सर अपनी पत्नी और बेटे के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।

navneet