साल 1989 से 2013 कुछ इस तरह रहा मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का क्रिकेट सफर, जानिए उनके क्रिकेट करियर के बारे में सबकुछ!!

साल 1989 से 2013 कुछ इस तरह रहा मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का क्रिकेट सफर, जानिए उनके क्रिकेट करियर के बारे में सबकुछ!!

आप तो जानते ही होंगे कि सचिन तेंदुलकर ने महज 16 साल की उम्र में ही क्रिकेट खेलना शुरु कर दिया था। वे 24 साल तक दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाडी रहे। उन्होंने 2013 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था।

सचिन तेंदुलकर का जन्म 24 अप्रैल 1973 को मराठी ब्राह्मण परिवार में हुआ था। उनके पिता रमेश तेंदुलकर एक प्रसिद्ध मराठी लेखक थे। उनकी माता रजनी तेंदुलकर एक हाउसवाइफ थी।

 

सचिन तेंदुलकर ने दादार में स्थित शारदा विध्या मंदिर से अपनी शिक्षा प्रारंभ की थी। यहां वे क्रिकेट कोच रमाकांत अचरेकर के संपर्क में आए थे और क्रिकेट जीवन का प्रारंभ किया था। शुरुआत में वे सुबह शाम घंटो क्रिकेट का अभ्यास किया करते थे।

गेंदबाजी के कोच डेनिस लिली ने इनकी बल्लेबाजी प्रतिभा को समझा औऱ इन्हें बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करने को कहा और यहीं से इन्होंने बल्लेबाजी की औऱ ध्यान देना प्रारंभ किया और विश्व के सबसे महान बल्लेबाजों में अपना नाम अंकित कराया।

 

आप को बता दें कि 1990 में सचिन तेंदुलकर की मुलाकात अंजलि मेहता से हुई और उन्होंने 24 मई 1995 को अंजलि से शादी कर ली। 12 अक्टूबर 1997 को उनके यहां एक बेटी का जन्म हुआ, जिसका नाम सारा रखा गया। जिसके बाद 24 सितंबर 1999 को एक बेटे का जन्म हुआ, उसका नाम अर्जून रखा गया।

 

स्कूल के समय से ही सचिन अपने बडे भाई के साथ मुंबई की लोकल टीम में खेला करते थे। उनके क्रिकेट करियर में मोड तब आया जब 14 नवंबर 1987 को रणजी ट्रॉफी के लिए उनका चयन बॉम्बे टीम में हो गया। लेकिन वो चयन मुख्य खिलाडी नहीं बल्कि अतिरिक्त खिलाडी के रुप में हुआ था।

 

इसके बाद 17 साल की उम्र में पाकिस्तान के कराची स्टेडियम में 15 दिसंबर 1989 को उन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच खेला। इसके बाद 18 दिसंबर 1989 को जिन्ना स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला वऩडे मैच खेला।

 

18 मार्च 2012 को अपना अंतिम एकदिवसीय मैच पाकिस्तान में खेला और 23 दिसंबर 2012 को एक दिवसीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की। 14 नवंबर 2013 को उन्होंने अपना अंतिम टेस्ट मैच वेस्ट इंडीज के विरुद्ध वानखेडे में खेला।

navneet