कूड़े के ढेर से उठा, बेटी बनाया था मिथुन चक्रवर्ती ने इस बच्ची को, आज दिखती है बेहद खुबसूरत

90 के दशक में ब्लॉकबस्टर फिल्मों की बरसात करने के अलावा भी मिथुन चक्रवर्ती कुछ ऐसा किया है जिससे मिथुन चक्रवर्ती के लिए आपका प्यार और भी बढ़ जाएगा। मिथुन चक्रवर्ती ने करीब 20 साल पहले एक बच्ची को गोद लिया था। उन्होंने इस बच्ची का लालन पालन बहुत लाड़ प्यार से किया है। उनकी उस बेटी का नाम दिशानी चक्रवर्ती है तो आइए जानते हैं दिशानी चक्रवर्ती से जुड़ी कुछ बातें।
मिथुन चक्रवर्ती ने दिशानी को गोद लिया था। इसके बाद दिशानी चक्रवर्ती को उनके तीनों बेटों समेत बड़े प्यार से पाला गया। इसमें मिथुन की पत्नी योगिता बाली ने उनका पूरा साथ दिया। खबरों के अनुसार दिशानी ने तमिलनाडु के कोयम्बटूर शहर के द मोनार्क इंटरनेशनल स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की थी।
चक्रवर्ती परिवार की बेटी होने के कारण दिशानी चक्रवर्ती को फिल्मों का काफी शौक है। इसलिए दिशानी चक्रवर्ती न्यूयॉर्क फिल्म एकेडमी से एक्टिंग की पढ़ाई कर रही हैं और दिशानी फिलहाल वहीं हैं। हालांकि इससे पहले दिशानी चक्रवर्ती कई शॉर्ट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। दरअसल, साल 2017 में दिशानी चक्रवर्ती ने शॉर्ट फिल्म होली स्मोक के जरिए अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद दिशानी चक्रवर्ती अंडरपास और पीबीएम के साथ सबटेल एशियन डेटिंग जैसी शॉर्ट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
सोशल मीडिया सेंसेशन हैं दिशानी : इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर भी दिशानी चक्रवर्ती का जलवा बरकरार है। दिशानी अपने ग्लैमरस अंदाज के लिए खूब जानी जाती हैं। इंस्टाग्राम पर दिशानी चक्रवर्ती की कहर ढाने वाली तस्वीरें और वीडियो आए दिन चर्चा का विषय बने रहते हैं।