धर्म की दीवारें लांघकर मोहम्मद कैफ और पूजा ने की थी शादी, खूबसुरती के मामले में पूजा ऐश्वर्या-कैटरीना को भी देती है मात, देखिए तस्वीरें!!

आप को बता दें कि भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ और उनकी पत्नी पूजा यादव की प्रेम कहानी काफी दिलचस्प है। भारतीय़ क्रिकेटर मोहम्मद कैफ की उम्र 37 साल है। मोहम्मद कैफ का जन्म 1 दिसबंर 1980 को हुआ था। उन्होंने चार साल पूजा को डेट करने के बाद 25 मार्च 2011 को शादी रचाई थी।
मोहम्मद कैफ नोएडा की रहने वाली जर्नालिस्ट पूजा यादव से प्यार हो गया था। मोहम्मद कैफ और पूजा ने धर्म की दीवारें तोडकर एकदूसरे से शादी की। मोहम्मद कैफ की लव स्टोरी जितनी छोटी है, उतनी ही खूबसुरत भी है।
भारतीय़ टीम के पूर्व बल्लेबाज कैफ की लव स्टोरी की तरह से उनकी पत्नी पूजा भी बेहद खूबसुरत है। खूबसुरती के मामले में पूजा कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा जैसी एक्ट्रेस से कहीं कम नहीं है। खबरों के मुताबिक, मोहम्मद कैफ और पूजा यादव कुछ आपसी मित्रों के जरिए 2007 में एक पार्टी के दौरान मिले थे, उस वक्त पूजा एक इवेंट मैनेजमेंट फर्म में काम करती थी।
पूजा और कैफ ने अपनी पहली मुलाकात में जुडाव महसूस किया औऱ दोनों ने एक-दूसरे से संपर्क में रहने का पैंसला किया। जिसके बाद दोनों कई बार एकसाथ नजर आने लगे। मोहम्मद कैफ और पूजा यादव ने चार साल तक एक-दूसरे को डेट किया। इसके बाद दोनों ने अपने रिश्ते को आगे बढाने का फैंसला किया।
कैफ औऱ पूजा ने 26 मार्च 2011 को अंतरंग समारोह में शादी की। जिसमें केवल करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य शामिल थे। उनकी शादी के बारे में ज्यादा लोगों को पता नहीं लग पाया। कैफ मुस्लिम थे और पूजा हिंदू ऐसे में उनकी शादी के चर्चे छाए तो जरुर थे।
हालांकि शादी के बीच परिवार कभी रोडा नहीं बना। ऐसे में उम्मीद है कि दोनों ही परिवार कैफ और पूजा की शादी के लिए आसानी से मान गए होंगे। मोहम्मद कैफ और पूजा के दो बच्चे है। कैफ के बडे बेटे का जन्म 28 फरवरी 2012 में हुआ। कैफ ने अपने बेटे को कबीर नाम दिया।
इसके बाद अप्रैल 2017 में कैफ और पूजा के घर नन्हीं परी का आगमन हुआ। पूजा और कैफ ने अपनी बेटी को इवा नाम दिया है। मोहम्मद कैफ की तरह उनकी पत्नी पूजा भी लो प्रॉफाइल रहती है।
जब कैफ ने 2014 में लोकसभा चुनाव लडने का फैंसला किया था, तब पहली बार पूजा उनके प्रचार के लिए खुलकर बाहर आई थी। बले पूजा लॉ प्रोफाइल रहती हो, लेकिन सोशल मीडिया पर वे खास एक्टिव रहती है।