महिला प्रीमियर लीग में खूब जमकर बरसा पैसा, इन 5 खिलाडीयों पर लगी सबसे महंगी बोली!!

महिला प्रीमियर लीग में खूब जमकर बरसा पैसा, इन 5 खिलाडीयों पर लगी सबसे महंगी बोली!!

आप को बता दें कि महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन के लिए खिलाडीयों को नीलामी संपन्न हो गई है। मुंबई के जियो वर्ल्ड कंवेंशन में 13 फरवरी को आयोजित हुए इस ऑक्शन में 5 टीमों ने 87 खिलाडीयों को खरीदा।

इस दौरान फ्रैंचाइजियों ने खिलाडीयों पर जमकर पैसा बरसाया। ऐसे में इस दौरान सबसे महंगी खिलाडी भारत की उपकप्तान स्मृति मंधाना रही। तो आइए इस आर्टिकल के जरिए हम महिला प्रीमियर लीग 2023 के ऑक्शन की सबसे महंगी 5 खिलाडीयों के बारे में जानते है।

1. स्मृति मंधाना

बता दें कि भारत टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना प्रीमियर लीग के नीलामी में सबसे महंगी बिकी। मंधाना को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 3.40 करोड रुपए में खरीदा।

2. ऐश्ली गार्डनर

इस लिस्ट में दूसरा नाम ऐश्ली गार्डनर है। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर को गौतम अदानी की टीम गुजरात जायंट्स ने 3.20 करोड रुपए में खरीदा। गार्डनर विदेशी खिलाडीयों में सबसे ज्यादा रकम पाने वाली पहली खिलाडी बनी।

3. नताली सिवर

तीसरे नंबर पर नताली सिवर हैं। इंग्लैंड की स्टार ऑलराउंडर को मुंबई इंडियंस ने 3.20 करोड़ में खरीदा। 30 वर्षीय साइवर महिला टी-20 विश्व कप में इंग्लैंड की ओर से तीसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज हैं।

4. दीप्ति शर्मा

चौथे नंबर पर भारत की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा हैं। दीप्ति को यूपी वॉरियर्स ने 2.60 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया। वे फिलहाल महिला गेंदबाजों की टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में तीसरे और ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में दूसरे पायदान पर है। दीप्ति देश की दूसरी सबसे महंगी बिकने वाली खिलाड़ी रहीं।

5. जेमिमा रॉड्रिग्स

पांचवें नंबर पर जेमिमा रॉड्रिग्स रहीं। उन्हें 2.20 करोड़ में दिल्ली कैपिट्ल्स ने स्क्वॉड में शामिल किया। जेमिमा ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ 38 गेंदों पर 8 चौकों की मदद से 53 रन की नाबाद पारी खेलकर भारत को टी20 वर्ल्ड कप में पहली जीत दिलायी थी।

navneet