मां है वकील, पिता है डॉक्टर, रग्बी टीम में नहीं मिली जगह तो बन गए क्रिकेटर, काफी दिलचस्प कहानी है कगिसो रबाडा की कहानी, जानिए….

मां है वकील, पिता है डॉक्टर, रग्बी टीम में नहीं मिली जगह तो बन गए क्रिकेटर, काफी दिलचस्प कहानी है कगिसो रबाडा की कहानी, जानिए….

आप को बता दें कि साउथ अफ्रीकी टीम के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा का बचपन में सपना रग्बी में अपना करियर बनाना था। रबाडा अपने स्कूल के दिनों में रग्बी टीम का हिस्सा भी थे।

किसी भी खेल में खिलाड़ियों को लेकर कई ऐसी दिलचस्प स्टोरी सुनने को मिलती हैं, जिसे सुनकर सभी हैरान रह जाते हैं। इसी में एक नाम वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी तेज गति बल्लेबाजों को तकलीफ में डालने वाले कगिसो रबाडा का भी शामिल है।

आईपीएल के 16वें सीजन में पंजाब किंग्स टीम का हिस्सा कगिसो रबाडा का पहला प्यार क्रिकेट नहीं बल्कि रग्बी में करियर बनाना था, लेकिन उनकी किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।

कगिसो रबाडा को बचपन में रग्बी खेलना काफी पसंद था और उनका स्कूल टीम में चयन भी हो गया था। इसके बाद रग्बी के एक ऑफ सीजन में उन्होंने मजे के लिए सिर्फ क्रिकेट खेलना शुरू किया।

इसके बाद कगिसो रबाडा का ए लेवल की रग्बी और क्रिकेट दोनों ही टीमों में चयन नहीं हुआ और चयनकर्ताओं ने उन्हें पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया था। रबाडा ने इसके बाद क्रिकेट की तरफ रुख किया और उन्हें साल 2014 के अंडर19 वर्ल्ड कप के लिए साउथ अफ्रीकी टीम में चुना गया।

रबाडा ने सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 25 रन देकर 6 विकेट हासिल किए थे। कगिसो रबाडा के परिवार को लेकर बात की जाए तो उनके पिता पेशे से जहां एक डॉक्टर हैं तो वहीं उनकी मां पेशे से एक वकील हैं।

navneet