मुकेश अंबानी के पास हैं भारत की सबसे महंगी कार, देखिए तस्वीरें

बिजनेस टाइकून और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष मुकेश अंबानी को कौन नही जानता है। मुकेश अंबानी की गिनती दुनिया के सबसे अमीर लोगों में की जाती है। उनकी लाइफस्टाइल की तरह ही उनका घर भी बहुत भव्य है। मुकेश अंबानी के घर का नाम एंटीलिया है। उनका यह घर मुंबई के कंबाला हिल इलाके में अल्टमाउंट रोड पर स्तिथ है। इसे देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी सबसे मंहगे घरों में से एक माना जाता है। साथ ही उनके पास एक से एक महंगा वाहन भी है। तो आईए जानते हैं उनकी 5 सबसे महंगी और शानदार फीचर्स वाली कार के बारे में।
BMW 760 Li Security
अंबानी के पास एक बुलेट प्रूफ कार भी है जिसका नामBMW 760 Li Security (Armoured) है इस बुलेट प्रूफ कार की कीमत 8.50 करोड़ रुपए है। सिक्योरिटी के हिसाब से यह काफी शानदार कार है।
Ferari SF90 Stradale
अम्बानी के पास Ferari SF90 Stradale कार भी है जो एक हाइब्रिड स्पोर्ट्स कार है। इस कार्य को पहली बार 2019 में पेश किया गया था इसकी कीमत 7.50 करोड़ रुपए है बताया जाता है। यह कार हाइब्रिड तकनीक के साथ आने वाली पहली प्रोडक्शन फेरारी कार है।
साथ आने वाली पहली प्रोडक्शन फेरारी
Rolls Royce Cullinan
मुकेश अंबानी के वाहनों के काफिले में दुनिया भर की लग्जरी कारें हैं। आपको बता दें कि अंबानी के पास Rolls Royce Cullinan कार है जिसकी कीमत लगभग 13 करोड रुपए है। इस कार को उन्होंने साल 2022 की शुरुआत में ही लिया था। इस कार में दुनियां के सबसे बेहतरीन फीचर्स दिया गया है।
Mercedes Maybach Benz S660 Guard
रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी महंगी और लग्जरी कारों के शौकीन माने जाते हैं। उनके पास मर्सिडीज कि कई पावरफुल और अल्ट्रा लग्जरी कार है। उनके पास Mercedes Maybach Benz S660 Guard कार भी है जिसकी कीमत 10 करोड़ रुपए से अधिक की कीमत बताया जाता है।
Rolls Royce Phantom
अंबानी के पास एक Rolls Royce Phantom कार भी है जिसकी कीमत 13 करोड़ रुपए के करीब है हालांकि यह कार थोड़ी पुरानी है लेकिन यह कार शानदार लुक डिजाइन और फीचर की बाप मानी जाती है।