निकहत दूसरी बार बनीं वर्ल्ड चैंपियन, भारत को तीसरा गोल्ड मेडल, जानिए कैसा रहा सफर!!

निकहत दूसरी बार बनीं वर्ल्ड चैंपियन, भारत को तीसरा गोल्ड मेडल, जानिए कैसा रहा सफर!!

निकहत जरीन रविवार को नई दिल्ली में विश्व महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में 50 किग्रा वर्ग में वियतनाम की गुयेन थू टैम को हराकर लगातार विश्व चैंपियन बन गई। निकहत ने 28-27, 28-27, 28-27, 29-26 और 28-27 के स्कोर के साथ सर्वसम्मत फैसले से बाउट जीत ली।

निकहत जरीन ने विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारत को तीसरा गोल दिलाया। वह मैरी कॉम (Mary Kom) के बाद लगातार वर्ल्ड टाइटल जीतने वाली दूसरी भारतीय मुक्केबाज बन गई हैं।

मुकाबला खराब तरीके से शुरू हुआ और दोनों मुक्केबाज क्लीन पंच लगाने के लिए संघर्ष करती दिखाई दी। हालांकि, इसके बाद निकहत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला राउंड अपने नाम किया।

इसके बाद दूसरे राउंड में भी निकहत का शानदार प्रदर्शन जारी रहा और बढ़त बरकरार रही। आखिर में ये बढ़त बरकरार रखते हुए निकहत दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनी।

कैसा रहा निकहत का सफर

निकहत के लिए बॉक्सिंग में करियर बनाना आसान नहीं था। उनका जन्म तेलंगाना के निजामाबाद में 14 जून 1996 को हुआ था। उनके पिता का नाम मोहम्मद जमील अहमद और मां का नाम परवीन सुल्ताना है। निकहत के परिवार में उनसे बड़ी दो बहनें और एक छोटी बहन है। चार बेटियों के पिता जमील अहमद सेल्समैन का काम करते हैं और मां गृहणी हैं।

निकहत ने महज 13 साल की उम्र में बॉक्सिंग शुरू कर दी थी, लेकिन उनके लिए यह आसान नहीं था। समाज की तरफ से उन पर हिजाब पहनने का दबाव डाला गया। उनके शॉर्ट्स पहनने पर भी आपत्ति जताई गई।

हालांकि, निकहत के पास उनके परिवार का समर्थन था और वह इन सब चीजों से लड़ते हुए कड़ी प्रैक्टिस पर लगी रहीं। निकहत के पिता जमील अहमद खुद पूर्व फुटबॉलर और क्रिकेटर रह चुके हैं।

ऐसे में उन्होंने बेटी को खेल में करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। निकहत लड़कों के साथ प्रैक्टिस करती थीं और इस पर कई तरह की बातें की जाती थीं, लेकिन वह सब कुछ अनसुना करते हुए लगी रहीं।

निकहत जरीन की उपलब्धियां:

2011 में महिला जूनियर युवा विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप जीती
2014 में युवा विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में रजत पदक जीता
2014 में नेशन कप अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग टूर्नामेंट जीता
2015 में सीनियर महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप जीती
2019 में थाईलैंड ओपन में रजत और स्त्रांजा बॉक्सिंग टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीता
2022 में स्त्रांजा बॉक्सिंग टूर्नामेंट और महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता
2022 राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता
2023 महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता

navneet