अब ऐसे दिखती हैं ऋषि कपूर की हीरोइन हींना( जेबा बख्तियार), पहली फिल्म हिंना में ही हो गयी लोगों की चहेती..

ऋषि कपूर के साथ मुख्य भूमिका निभा चुकीं पाकिस्तानी अभिनेत्री जेबा बख्तियार और मशहूर सिंगर अदनाम सामी की पत्नी की लेटेस्ट फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। हिना अपनी पहली फिल्म से लोगों के दिलों में बस गई थी। उनका करियर ज्यादा वक्त तक नहीं चला। बता दें जेबा का असली नाम शाहीन है। वहीं जेबा ने चार शादियां की हैं। उनकी पहली शादी सलमान वालियानी, दूसरी शादी जावेद जाफरी, तीसरी शादी अदनान सामी और चौथी शादी सोहेल खान लेघाड़ी से हुई है।
जेबा ने पाकिस्तान में छोटे पर्दे से अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने 1988 में टीवी सीरियल अनारकली में अहम रोल निभाया था। इसके बाद राज कपूर ने उन्हें आरके बैनर के तले बन रही फिल्म ‘हिना’ में काम दिया।
फिल्म का कुछ हिस्सा ही शूट हुआ था कि राज कपूर की मृत्यु हो गई। बाद में उनके बेटे रंधीर कपूर ने इस फिल्म को पूरा किया। इस फिल्म में ऋषि कपूर और अश्विनी भावे लीड रोल में थे। जेबा की ये डेब्यू फिल्म ब्लॉकबस्टर थी। जेबा ने मोहब्बत की आरजू, स्टंटमैन, जय विक्रांता, सरगम, मुकदमा और चीफ साहब जैसी कुछ फिल्मों में काम किया है।
View this post on Instagram
रणधीर कपूर के निर्देशन में बनी ये फिल्म सुपरहिट हुई थी । इस फिल्म के बाद जेबा ने गिनी-चुनी फिल्में की लेकिन एक भी हिट नहीं हुई। फिल्में ना मिलने से जेबा को फैंस भुलाने लगे । उनका चार्म कम हो गया । धीरे-धीरे उन्हें बॉलीवुड में काम मिलना भी बंद हो गया ।इसके बाद जेबा ने घर बसाने के बारे में सोचा । मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जेबा ने चार शादियां की हैं। जेबा ने सबसे पहले सलमान वालियानी से निकाह किया और उनकी एक बेटी भी हुई लेकिन दोनों का जल्द ही तलाक हो गया। इसके बाद जेबा ने सिंगर अदनान सामी से शादी की।
अदनान और जेबा का एक बेटा अजान भी है। जेबा की ये शादी भी दो साल से ज्यादा टिक नहीं पाई। 1997 में दोनों का तलाक हो गया । इसके बाद जेबा ने एक्टर जावेद जाफरी से तीसरी शादी की। हालांकि जेबा ने इस शादी से इंकार किया लेकिन जावेद के निकाहनामा दिखाने पर सच्चाई सामने आ गई।
बॉलीवुड में करियर खत्म होने के बाद जेबा ने फिर से पाकिस्तान का रुख कर लिया। वहां उन्होंने सोहेल खान लेगारी से शादी की। सोहेल कौन हैं इस बारे में ज्यादा जानकारी मौजूद नहीं है। इस समय जेबा पाकिस्तान में डेली सोप डायरेक्ट कर रही हैं।