एक समय मिली थी झाडू-पोछा करने की जॉब, अब बन गए IPL की सबसे हैरतअंगेज जीत के हीरो, जानिए अलीगढ के शेर रिंकू सिंह के संघर्ष की कहानी!!

एक समय मिली थी झाडू-पोछा करने की जॉब, अब बन गए IPL की सबसे हैरतअंगेज जीत के हीरो, जानिए अलीगढ के शेर रिंकू सिंह के संघर्ष की कहानी!!

आप को बता दें कि कोलकता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह तूफानी ने आपीएल के 13वें मुकाबले में अपनी तूफानी बैटिंग से हर एक क्रिकेट प्रेमी का दिल जीत लिया है।

इस पारी के बाद उन्हें एक खास पहचान मिल गई है. इससे पहले शायद ही फैंस इस खिलाड़ी के बारे में जानते हो? इसलिए हम आपके लिए रिंकू के क्रिकेटिंग सफर के बारे में बताने जा रहे है. एक समय ऐसा भी था जब उन्हेंन पैसों की तंगी के चक्कर में झाडू-पोछे का काम भी करना पड़ा. तो आइए जानते हैं इस खिलाड़ी के संषर्घ के दिनों की कहानी…

अलीगढ़ से आने वाले रिंकू सिंह की कहानी युवा खिलाड़ियों को काफी इंस्पायर कर सकती है. जो खिलाड़ी खेल की दुनिया में अपना करियर बनाने की सोच रहे हैं. रिंकू सिंह के बारे में आपको बताते हैं. वह परिवार में कुल 5 बहन-भाई है. वहीं एक भाई ऑटो रिक्शा चलाता है तो दूसरा कोचिंग सेंटर में काम करता है.

रिंकू की पढ़ाई में ज्यादा रूचि नहीं थी. जिसकी वजह से वह 9वीं कक्षा में फेल हो गए. उनका ध्यान बचपन से ही क्रिकेट की ओर था. जिसके लिए उन्हें परिवार के सदस्यों से कई बार पिटाई भी खानी पड़ी. पर, उन्होंने हार नहीं मानी और वह क्रिकेटर बनने का सपना लेकर मैदान पर निकल पड़े.

साल 2012 में उन्हें क्रिकेट खेलेने पर पिता से मार खानी पड़ी थी. लेकिन, उसी साल उन्होंने क्रिकेट खेलते हुए मोटरसाइकिल जीती थी. उसके बाद उनके पिता ने क्रिकेट खेलने से खभी नहीं रोका. शायद उन्हें भी इस बात अहसास हो गया होगा कि मेर बेटा एक दिन बड़े लेबल का खिलाड़ी बन सकता है.

रिंकू सिंह ने यह भी बताया कि वह क्रिकेटर बनने से पहले एक बार उन्होंने अपने भाई को नौकरी के लिए कहा तो उन्होंने साफ-सफाई और पोछा मारने का काम दिलाया था, जहां से रिंकू से लौट जाए. उन्होंने इसके बाद क्रिकेट में अपना करियर बनाने का मन बना लिया.

उनकी इस कड़ी मेहनत के बाद रिंकू सिंह की IPL 2017 में एंट्री होती. जिन्हें आईपीएल नीलामी में सबसे पहले पंजाब किंग्स ने 10 लाख रुपए में खरीदा था. इसके बाद 2018 में केकेआर ने इस खिलाड़ी पर 80 लाख रुपए खर्च अपने टीम में शामिल कर लिया. तब से रिंकू इस टीम के लिए इसी तरह की मैच जिताऊ पारी खेल रहे हैं.

navneet