एक समय छोटे से घर में रहकर गुजारा था अपना बचपन, आज है इतने बडे बंगले के मालिक, देखिए सचिन तेंदुलकर के घर की अनदेखी तस्वीरें!!

आप तो जानते ही होंगे कि विश्व के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान भी कहा जाता है। सचिन तेंदुलकर बेहद अमीर क्रिकेटरों की लिस्ट में शामिल है।
कहा जाता है कि उनके बंगले के कीमक करीब 100 करोड से भी अधिक है। एक समय छोटे से घर में रहने वाले सचिन ने आज वो सारे शौक पूरे कर लिए, जिसके बारे में उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था।
सचिन तेंदुलकर के पास बेहद लग्जरी बंगला और गाडियां है। रिपोर्ट्स की माने तों सचिन तेंदुलकर मुंबई के जिस बंगले में रहते है वो उन्होंने साल 2007 में 39 करोड रुपए में खरीदा था। आज इसकी कीमत करीब 100 करोड के पार है।
इस बंगले को साल 1920 में बनाया गया। जिसका मालिक एक पारसी परिवार था। इस बंगले को सचिन ने खरीदने के बाद फिर से बनवाया था। तकरीबन 6 हजार स्वायर फीट में फैला ये बंगला तीन मंजिला है जिसके बेसमेंट में 40-50 कारें खड़ी करने की जगह है।
बता दें कि इस बंगले में स्वीमिंग पूल के साथ जिम भी है। सचिन ने अपने बंगले का 100 करोड़ का बीमा करवाया है। इसके अलावा उनके पास बांद्रा के कुर्ला में एक फ्लैट और केरल में वाटर फेसिंग हाउस है।
वहीं स्पोट्स कीड़ा वेबसाइट की खबर के मुताबिक सचिन के पास लंदन में लॉर्डस क्रिकेट स्टेडियम के पास एक घर है, जिससे स्टेडियम दिखाई पड़ता है, सचिन अक्सर छुट्टियां मनाने वहां जाते हैं।
आप तो जानते ही होंगे कि सचिन तेंदुलकर ने लंबे समय तक भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से खेला है। इसी वजह से उनके प्रशंसक देश-दुनिया में फैले हुए हैं।