एक समय धोनी की तरह रेलवे में थी ग्रुप D की नौकरी, फिर अचानक पलटी किस्मत, अब आईपीएल 2023 में मचा रहे है धूम, जानिए कर्ण शर्मा के संघर्ष की कहानी!!

एक समय धोनी की तरह रेलवे में थी ग्रुप D की नौकरी, फिर अचानक पलटी किस्मत, अब आईपीएल 2023 में मचा रहे है धूम, जानिए कर्ण शर्मा के संघर्ष की कहानी!!

जैसा कि आप लोग जानते ही होंगे कि आईपीएल एक ऐसा मंच है, जहां पूरी दुनिया के क्रिकेटर्स ने अपने करियर को आगे बढाया है। इस टूर्नामेंट के जरिए उन्होंने काफी सारा पैसा कमाया, बल्कि इसमें बेहतरीन प्रदर्शन करके क्रिकेट की दुनिय़ा में अलग ही नाम कमाया है।

जिसकी वजह से वे आज सब अपनी कामयाबी की बुलंदियो पर है। कुछ ऐसी ही कहानी आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर टीम के स्टार गेंदबाज की है।

कहा जाता है कि आरसीबी का ये गेंदबाज एसएस धोनी की तरह भारतीय रेलवे में नौकरी करता था। अंतर ये है सिर्फ की धोनी TT की जॉब करते थे, लेकिन इस खिलाडी को ग्रुप D की जॉब करनी पडती थी।

इसका मतलब इस खिलाडी को पटरियों की साफ सफाई, उनकी मरम्मत और भारी भारी रोड उठाने का काम करना पडता था। इसके लिए खिलाडी को 17 से 20 हजार की सैलेरी मिलती थी, लेकिन आईपीएल ने आज इनकी किस्मत बदल दी है।

भारतीय रेलवे में की ग्रुप D की नौकरी

आप को बता दें कि आरसीबी का ये गेंदबाज करोडों की सैलेरी लेता है और ये खिलाडी कोई और नहीं बल्कि स्पिनर कर्ण शर्मा है। जो कि आईपीएल 2022 से आरसीबी टीम का हिस्सा है।

वे लगातार इस टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। इन्हें बचपन से ही क्रिकेट का शौक था। लेकिन मजबूरी में इन्हें रेलवे में नौकरी करनी पडी। जिसके बाद साल 2014 में सनराइजर्स हैदराबाद ने इन्हें 3.75 करोड रुपए में खरीदकर इनकी किस्मत चमका दी।

ऐसा रहा है क्रिकेट करियर

आप को बता दें कि सबसे पहले कर्ण शर्मा साल 2009 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 20 लाख रुपए में खरीदा था। इसके बाद कर्ण शर्मा SRH, CSK और MI टीम का हिस्सा भी रह चूके है। वहीं अगर जो बात करें इनके अंतरराष्ट्रीय करियर के बारे में तो इनका इंटरनेशनल करियर फ्लॉप रहा है।

इन्हें साल 2014 में 1 टेस्ट मैच खेला जिसमे 4 विकेट लिए। 2 वनडे मैच खेले,जिनमे कोई भी विकेट नहीं लिया और 1 टी 20 मैच खेला, जिसमे मात्र 1 विकेट लिया। इसके बाद आईपीएल में इन्होने अभी तक 69 मैच खेले है, जिनमे 61 मैच खेले है।

navneet