एक समय में जेब थे महज 250 रुपये, फिर भी नहीं मानी हार, सचिन तेंदुलकर से प्रेरित होने के बाद बदल गई जिंदगी, जानिए शेफाली वर्मा की कहानी!!

आप को बता दें कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के बीच टी20 सीरीज के पहले मुकाबले के दौरान एक ऐतिहासिक क्षण देखने को मिला। इस मुकाबले में महज 15 साल की भारतीय महिला क्रिकेटर शेफाली वर्मा ने डेब्यू किया।
वे अब भारत के लिए सबसे कम उम्र में टी20 डेब्यू करने वाली खिलाडी बन गई। लेकिन शेफाली वर्मा इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाई। वे चार गेंद तक ही क्रिज पर टिक सकी और शून्य पर पैवेलियन लौट गई।
शेफाली ने रच दिया इतिहास
शेफाली सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाली भारतीय खिलाडी है। शेफाली की उम्र महज 15 साल 239 दिन है। वे भारत के लिए सबसे कम उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाली दूसरी खिलाडी है।
उनसे पहले 1978 में गार्गी बनर्जी ने 14 साल 165 दिन की उम्र में वनडे डेब्यू किया था। वहीं सचिन तेंदुलकर ने 16 साल 6 महीने और 23 साल की उम्र में डेब्यू किया था।
सचिन को देखकर क्रिकेटर बनी शेफाली वर्मा
बता दें कि शेफाली 15 साल की उम्र में डेब्यू करके रिकॉर्ड बना दिया है। लेकिन अपने डेब्यू मेच के दौरान वे बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकी और शून्य पर आउट हो गई।
सचिन को देख शुरु किया क्रिकेट खेलना
आप को बता दें कि शेफाली का भारतीय टीम पहुंचने का सफर बेहद ही प्रेरणादायी है। आज से पांच साल पहले शेफाली ने सचिन को क्रिकेट खेलते देखा था और तभी से उन्होंने क्रिकेट खेलने का फैंसला कर लिया था।
सचिन तेंदुलकर ने लाहली में हरियाणा के खिलाफ अपना आखिरी रणजी ट्रॉफी मैच खेला था और जिस मैच को देखने शेफाली भी पहुंची थी। तब शेफाली की उम्र महज 15 साल थी।
शेफाली ने अपने डेब्यू से पहले इस बात का जिक्र करते हुए कहा, ‘जितने भी लोग सचिन सर को अंदर देखने के लिए खडे थे। उतने ही बाहर थे। तभी महसूस हुआ कि भारत में क्रिकेटर होना कितनी बडी बात है।’
शानदार प्रदर्शन के बाद मिली भारतीय टीम में जगह
सचिन तेंदुलकर से प्रोत्साहन मिलने के बाद शेफाली ने अपने बल्ले से घरेलू क्रिकेट में धूम मचा दी। शेफाली ने 2018-19 की घरेलू सीजन में 1923 रन बना दिए। जिसमें 6 शतक और 3 अर्धशतक शामिल थे।
शेफाली ने 171.70 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए, जिसमें उन्होंने 305 चौके और 46 छक्के लगाए। हालांकि अपने डेब्यू मैच में शेफाली खाता तक नहीं खोल सकी। लेकिन उनके अंदर टैलेंट है औऱ जल्द ही वे आने वाले मुकाबले में अपना डंका बजाएंगी।