31 साल की उम्र में डेब्यू करने उतरी श्रीलंका के स्पिनर गेंदबाज ने बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

31 साल की उम्र में डेब्यू करने उतरी श्रीलंका के स्पिनर गेंदबाज ने बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

श्रीलंका की क्रिकेट टीम की चर्चा भी विश्व भर में छाई हुई है श्रीलंका के टी-20 और वनडे मैच के साथ-साथ टेस्ट मैच की टीम भी काफी अच्छी है। श्रीलंका के टेस्ट मैच में डेब्यू के तौर पर खेल रहे 31 साल के स्पिनर प्रभात जय सूर्या जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में एक ऐसा अद्भुत करिश्मा कर दिया जो 97 साल में वापस ऐसा हुआ है। 97 साल से अटके इस रिकॉर्ड को प्रभात जय सूर्या ने तोड़कर सबसे बेहतरीन श्रीलंका के गेंदबाज और विश्व के तीसरे ऐसे गेंदबाज बन गए हैं।

31 साल की उम्र में डेब्यू करने उतरी श्रीलंका के स्पिनर गेंदबाज ने बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

प्रभात जय सूर्या ने अपने टेस्ट करियर में डेब्यू किया था। डेब्यू के दौरान प्रभात जय सूर्या ने पहले टेस्ट मैच की पहली ही पारी में 5 विकेट चटका कर एक ऐसा इतिहास लिख दिया है। जो 97 साल पहले किसी दिग्गज गेंदबाज के द्वारा किया गया था। 97 साल से अटके इस रिकॉर्ड को  श्रिलंका के प्रभात जयसूर्या गेंदबाज ने पुनः ताजा किया है।

प्रभात जय सूर्या अपने टेस्ट करियर के पहली तीन पारियों में 5 विकेट लेकर बड़ी उपलब्धि को अपने नाम कर लिया है। इस उपलब्धि के साथ जयसूर्या दुनिया के तीसरे ऐसे गेंदबाज बने हैं। जिन्होंने टेस्ट मैच में इस तरह से कमाल किया है। इससे पहले जयसूर्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो पारियां मे ऐसा हुआ था, इसके बारे में सुन चुके हैं। जयसूर्या ने 31 की उम्र में पहली तीन पारियों में 5 विकेट लेकर श्रीलंका के टॉप गेंदबाज की श्रेणी में अपना नाम दर्ज करवा चुके हैं।

प्रभात जय सूर्या से पहले यह रिकॉर्ड किन खिलाड़ियों के नाम था

प्रभात जयसूर्या से पहले भी दो गेंदबाज यह रिकॉर्ड हासिल कर चुके हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के टॉम रिचर्डसन ने सन 1893 और ऑस्ट्रेलिया के प्लेयर ईजीमीट ने 1925 में हासिल किया था और अब यह रिकॉर्ड करीब 97 साल बाद श्रीलंका के नौजवान जिनकी उम्र 31 वर्ष है और प्रभात सूर्या ने इस रिकॉर्ड को हासिल किया है। इस रिकॉर्ड के बाद पूरे क्रिकेट जगत में काफी चर्चा फैल चुकी है।

maalaxmi