प्रीति जिंटा ने युवराज सिंह के साथ की डेटिंग और फिर बोल दिया उन्हें अपना भाई, जानिए पूरी सच्चाई

प्रीति जिंटा ने युवराज सिंह के साथ की डेटिंग और फिर बोल दिया उन्हें अपना भाई, जानिए पूरी सच्चाई

बॉलीवुड की एक्ट्रेस प्रीति जिंटा बॉलीवुड में ‘डिंपल क्वीन’ के नाम से भी प्रसिद्ध है. प्रीति जिंटा 90 के दशक में फिल्मी जगत पर राज किया करती थीं. इस एक्ट्रेस ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में इंडस्ट्री को दी हैं. उस समय जब इंडस्ट्री की बाकी एक्ट्रेसेज अपरंपरागत रॉल अदा करने से हिचकिचाती थीं वहीं प्रीति जिंटा ने वैसे किरदार निभाकर खूब प्रशंसा बटोरी है. प्रीति जिंटा अपनी एक्टिंग के अलावा अपने रिलेशनशिप की खबरों को लेकर भी चर्चा में रहती थीं. इस डिंपल क्वीन एक्ट्रेस का नाम बॉलीवुड एक्टर्स से लेकर बिजनसमैन और भारतीय क्रिकेटर्स तक के साथ जुड़ चुका है.

अपने बिंदास और बेफिक्री अंदाज के लिए प्रसिद्ध बॉलीवुड की डिंपल क्वीन प्रीति जिंटा हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय भी देती हैं. फिर चाहे बात इस एक्ट्रेस के रिलेशनशिप की जानकारी की हो या फिर अंडरवर्ल्ड के द्वारा मिलने वाली धमकी की. प्रीति जिंटा IPL T20 लीग में टीम खरीदने वाली पहली बॉलीवुड अभिनेत्री भी हैं. IPL के दौरान इस एक्ट्रेस का नाम एक पॉपुलर भारतीय क्रिकेटर के साथ भी जुड़ चुका है.

IPL के शुरुआती दिनों में युवराज सिंह और प्रीति जिंटा के डेट करने की खबरें में चर्चा का विषय बनी हुई थीं. आपको बता दें, युवराज सिंह प्रीति जिंटा की IPL टीम किंग्स इलेवेन पंजाब के कप्तान थे. यही कारण था के मैच के दौरान दोनों ही अक्सर साथ दिखाई पड़ते थे. DNA को दिए एक साक्षात्कार में प्रीति जिंटा ने कहा था कि वह एक बहुत प्राइवेट इंसान हैं और उन्होने बताया की मुझे बहुत हैरानी होती है जब लोग उनकी बिना जानकारी के उनके बारे में इतनी गलत चीजें छाप देते हैं.

प्रीति जिंटा ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा था कि यूं तो अब वह इन सब बातों पर ज्यादा गौर करती नहीं हैं लेकिन जो कुछ भी उनके और युवराज सिंह के बारे में लिखा गया उन सब चीजों से वो काफी ज्यादा आहत हुई हैं. प्रीति जिंटा ने आगे युवराज सिंह और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज रहे ब्रेट ली को अपना भाई बताया था. इस एक्ट्रेस ने कहा था कि वह रक्षा बंधन पर खुद जाकर युवराज सिंह और ब्रेट ली को राखी बांधती हैं.

navneet