अपनी उम्र से 9 साल छोटी लडकी को दिल दे बैठे थे राजपाल यादव, कुछ ऐसी रही राजपाल और राधा की प्रेम कहानी, जानिए सबकुछ!!

अपनी उम्र से 9 साल छोटी लडकी को दिल दे बैठे थे राजपाल यादव, कुछ ऐसी रही राजपाल और राधा की प्रेम कहानी, जानिए सबकुछ!!

आप तो जानते ही होंगे कि कॉमेडी की दुनिया में राजपाल यादव का स्थान किस जगह है। उनका कद भले ही छोटा रहा हो लेकिन उन्होंने अपनी कॉमेडी से फिल्मी दुनिया में काफी बडा नाम कमाया है।

राजपाल यादव ने बीते दो दशक से बॉलीवुड की कई सारी फिल्मों में काम किया है। बॉलीवुड के एक समय में राजकुमार की फिल्में खूब हिट हो जाया करती थी। तब राजपाल यादव ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआती छोटे रोल से करके खूब सुर्खियां बटौरी थी।

 

आखिरी बार राजपाल यादव को फिल्म जुडवा 2 में देखा गया था। अपनी बेहतरीन कॉमेडी के साथ साथ राजपाल यादव अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियां में रहे है। इस बात को कम लोग जानते होंगे कि राजपाल यादव ने दो शादियां की है। उनकी 3 बेटियां है। तो आइए राजपाल यादव की निजी जिंदगी के बारे में विस्तार से जानते है।

आप को बता दें कि राजपाल यादव ने अपनी पहली शादी करणा नाम की महिला से की थी। दोनों को एक ज्योति नाम की बेटी हुई। जिसके बाद ही राजपाल यादव की पहली पत्नी का निधन हो गया। बाद में राजपाल यादव ने दूसरी पत्नी से शादी की। जिनका नाम राधा यादव है। तो आइए राधा और राजपाल की प्रेम कहानी हम आपको बताते है।

 

 

कहा जाता है कि अपनी पहली पत्नी करुणा के निधन के बाद राजपाल यादव दूसरी बात फेरे लेने के लिए तैयार नहीं थे। लेकिन उनकी किस्मत में राधा का आना लिखा था।

अपने एक इंटरव्यू के दौरान राजपाल यादव ने बताया था कि, ‘मेरी पत्नी राधा मुझसे 9 साल छोटी है। हमारी लव मैरिज हुई थी। जब में अपनी फिल्म द हीरो की शूटिंग के लिए कनाडा गए थे। तब उनकी मुलाकात राधा से हुई थी।’

 

एक औऱ इंटरव्यू के दौरान राधा यादव ने अपनी पहली मुलाकात का जिक्र करते हुए बताया कि, ‘में जब पहली बार मुंबई पहुंची, तब राजपाल मुझे अपने घर लेकर गए थए। उन्होंने मुझए सरप्राइज देने के लिए घर का इंटीरियर उसी होटल की तरह कराया था। जहां हमारी मुलाकात कनाडा के हॉटल में पहली बार हुई थी।’

आप को बता दें कि राधा और राजपाल यादव ने 10 मई 2003 को सात फेरे ले लिए थे। अब वे अपना वैवाहिक जीवन बिता रहे है।

navneet