पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव का 30 साल पुराना रिकॉर्ड तोडकर रवीन्द्र जडेजा ने रचा इतिहास, बन गए नंबर 1!!!

पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव का 30 साल पुराना रिकॉर्ड तोडकर रवीन्द्र जडेजा ने रचा इतिहास, बन गए नंबर 1!!!

नागपुर में अपनी गेंद से कहर बरपाने के बाद रवीन्द्र जडेजा ने अपने बल्ले से भी कमाल दिखाया। पहली पारी में जडेजा ने पहले पांच विकेट लिए और उसके बाद उनके बल्ले से अर्धशतक भी निकला। रवीन्द्र जडेजा ने इसके साथ ही एक बडे रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया।

बता दें कि जडेजा भारत के लिए एक टेस्ट पारी में सबसे ज्यादा अर्धशतक और पांच विकेट लेने वाले खिलाडी बन गए। जडेजा ने चौथी बार ये कारनामा किया। जडेजा ने पूर्व कप्तान औऱ दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव का भी रिकॉर्ड तोडा है। कपिल ने ये कारनामा चार बार किया था औऱ अब जडेजा उनसे आगे निकल गए है।

 

 

आप को जानकारी के लिए बता दें कि जडेजा ने पहली पारी में 49 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। वो भारत में खेली गई लगातार 3 बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 5 विकेट हासिल कर चूके है।

इसके अलावा भी जडेजा के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। वह भारत के लिए सर्वाधिक बार 50 से ज्यादा का स्कोर और 5 विकेट लेने के मामले में अश्विन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

 

 

अश्विन और जडेजा ने 6-6 बार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया है और पांच विकेट भी ली है। कपिल देव ने ये कारनामा चार बार किया है। जडेजा एक टेस्ट पारी में पांच विकेट लेने औऱ अर्धशतक जडने वाले पहले भारतीय खिलाडी बन गए है।

जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में पांच बार अर्धशतक औऱ पांच विकेट लेने का कमाल किया है। रवीन्द्र ज़डेजा ने पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव को पीछे छोड दिया है।

 

 

ये है जडेजा के कुछ अन्य रिकॉर्ड्स

सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ ध मैच अवार्ड्स बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी में

5- सचिन तेंदुलकर
4- चेतेश्वर पुजारा
3- रवीन्द्र जडेजा
3- स्टीव स्मिथ

navneet