RBI ने बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट (BSBD) अकाउंट्स के लिए नियमों में ढील दी है. इन्हें ‘नो-फ्रिल्स’ अकाउंट्स के नाम से भी जाना जाता है. वित्तीय समावेशन अभियान के तहत RBI ने बैंकों से कहा है कि वे BSBDA को बचत खाते पर मिलने वाली कुछ न्यूनतम सुविधाएं मुफ्त में मुहैया कराएं.
मिनिमम बैलेंस जैसी कोई शर्त नहीं
केंद्रीय बैंक ने कहा, “बैंक अतिरिक्त वैल्यू-एडेड सेवाएं देने के लिए स्वतंत्र हैं जैसे- चेक बुक, इसके लिए दाम वसूले/नहीं वसूले जा सकते हैं. ऐसी अतिरिक्त सेवाओं से खाता तब तक नॉन-BSBD अकाउंट नहीं बनेगा, जब तक बताई गई न्यूनतम सेवाएं मुफ्त में दी जाती रहेंगी.”
RBI ने कहा कि अतिरिक्त सेवाओं के लिए बैंक ग्राहकों पर खाते में न्यूनतम बैलेंस रखने की शर्त नहीं लगा सकते. BSBDA नियमों के अनुसार, खाताधारकों को मिनिमम बैलेंस रखने की जरूरत नहीं है और उन्हें मुफ्त में कुछ सुविधाएं मिलती हैं. इनमें ATMs से एक महीने में चार विदड्रॉल, बैंक शाखा में नकदी जमा, ATM कार्ड या ATM कम डेबिट कार्ड जैसी सुविधाएं शामिल हैं.