RBI का बड़ा फैसला, 7 दिन में बंद हो जाएंगे सभी मोबाइल वॉलेट, जानिए पूरा मामला

जहां सरकार देश को डिजिटल इंडिया बनाने का सपना देख रही है, वहीं दूसरी तरफ रिजर्व बैंक इन सपनों पर पानी फेरने का इंतजाम कर रही है। दरअसल, नोटबंदी के बाद मोबाइल वॉलेट का लोग ज्यादा इस्तेमाल करने लगे है, इसलिए रिजर्व बैंक ने नये गाइडलाइन जारी किए है, जिसके चलते मोबाइल वॉलेट 28 फरवरी के बाद से काम नहीं करेंगे।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आरबीआई मार्च 2018 से मोबाइल वॉलेट बंद करने का आदेश दे सकती है। बता दे, ये आदेश उन कंपनियों के लिए होगा, जिन्‍होंने अपने ग्राहकों का आधार वेरिफिकेशन नहीं कराया है। खबर मिवते ही पेटीएम सहित कई मोबाइल वॉलेट कंपनियों ने ग्रा‍हकों का आधार वेरिफिकेशन कराना शुरू कर दिया है।

RBI ने देश में लाइसेंस प्राप्त सभी मोबाइल वॉलेट कंपनियों को अपने ग्राहकों के eKYC नॉर्म्स पूरा करने के लिए कंपनियों को 28 फरवरी 2018 तक का समय दिया गया था, इसके बाद भी ज्यादातर कंपनियों ने आदेश नहीं माना, जबकि फरवरी खत्म होने में सिर्फ कुछ दिन ही शेष है।

एक जानकारी से पता चला है कि देश में नौ प्रतिशत से भी कम मोबाइल वॉलेट उपभोक्ताओं ने अपने eKYC कंपनियों को दिया है, अभी भी लगभग 91 प्रतिशत मोबाइल वॉलेट अकाउंट बिना eKYC के चल रहे हैं, जिसके चलते RBI ने ये फैसला लिया है।

पेटीएम, एयरटेल मनी, फ्रीचार्ज, मोबीक्विक जैसे कई मोबाइल वॉलेट कंपनियां ग्राहकों को समय पर eKYC पूरा करने के लिए कह रही हैं। बता दें, इस प्रक्रिया में ग्राहकों को अपने मोबाइल वॉलेट को आधार कार्ड या पैन कार्ड से लिंक करवाना होगा। eKYC प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपका मोबाइल वॉलेट सुरक्षित रहेगा।

कंपनियों ने अपने एप में ही केवाईसी का ऑप्‍शन दिया है, इस ऑप्‍शन पर क्लिक कर आप अपना आधार नंबर या पैन नंबर दर्ज करा सकते हैं, नंबर दर्ज कराते ही आपको नजदीकी सर्विस प्रोवाइडर के बारे में जानकारी दी जायेगी, जहां वैध आधार कार्ड दिखाकर अपने अगूंठे का निशान देकर आप eKYC की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

maalaxmi