एक्सीडेंट के बाद अब ऐसी हो गई ऋषभ पंत की हालत, होस्पिटल के बाहर दिखे खुली हवा लेते हुए, जानें कैसी है अब उनकी तबियत!!

आप को बता दें कि टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत 30 दिसंबर को कारण दुर्घटना के शिकार हो गए थे। इसके बाद उनके पैर की सर्जरी हुई है और क्रिकेट के मैदान से दूर हैं।
स्टार क्रिकेटर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके अपने रिकवरी की जानकारी दी। इसमें वह बाहर बैठकर ताजी हवा ले रहे हैं, और चलते हुए नजर आ रहे है। वहीं उनके पैर में पट्टा बंधा हुआ है।
जानकारी के अनुसार बता दें कि ऋषभ पंत का कम से कम छह महीने तक मैदान से दूर रहना तय माना जा रहा है। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हो रही बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज में नहीं खेल पाएंगे।
इस दौरान दिग्गज कपिल देव ने कहा है कि ऋषभ पंत को ठीक होने पर चांटा मारेंगे। उनके चोटिल होने से टीम कॉम्बिनेशन बिगड़ गया है।
गलती की है तो चांटा भी पड़ना चाहिए
कपिल देव ने अनकट पर ऋषभ पंत कहा, ‘मेरे को बहुत उससे प्यार है। मैं चाहता हूं कि वह ठीक हो जाए। जब वह ठीक हो न तब जाकर एक चमाटा मारूं जोर से। आप अपनी देखभाल करो। आपकी वजह से टीम पूरी बिखर गई है।’
उन्होंने आगे कहा कि, ‘प्यार मोहब्बत है कि ठीक जल्दी हो फिर गुस्सा है कि आजकल के युवा लड़के ऐसी गलतियां क्यों करते हैं। उसके लिए थप्पड़ भी होना चाहिए। पहले आर्शीवाद उसको प्यार, मोहब्बत, भागवान उसका अच्छी तरह स्वस्थ करें। उसके बाद मां-बाप की यही ड्यूटी होती है कि गलती की है तो चांटा भी पड़ना चाहिए।’
दिल्ली से घर जाते वक्त सड़क दुर्घटना का शिकार हुए थे ऋषभ पंत
ऋषभ पंत 30 दिसंबर 2022 को दिल्ली से अपने घर रुढ़की कार से मां को सरप्राइज देने जा रहे थे तब उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई थी और वह बाल-बाल बचे थे।
एक्सिडेंट कितना भीषण था इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनकी कार जलकर खाक हो गई थी। इसके बाद उन्हें देहरादून में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुछ दिनों बाद उन्हें एयरलिफ्ट करके मुंबई लाया गया, जहां उनके घुटने की सर्जरी हुई।