भारत की और से रोहित-गिल ने बनाए शतक, न्यूजीलैंड की और से कॉन्वे ने बनाया शतक, भारत ने जीत दर्ज की 90 रनों से, दोनों पारी के दौरान लगे 56 चौके और 32 छक्के!!

बता दें कि भारत औऱ न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का तीसरा मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में भारत ने 90 रन से जीत हासिल की। इस के साथ भारत ने ये सीरीज 3-0 से जीतकर प्रवासी टीम का व्हाइटवॉश कर दिया।
न्यूजीलैंड ने टोस जीतकर भारत को पहले बेटिंग के लिए आमंत्रण दिया। जहां भारत ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 386 रन बनाए। जिसके जवाब में 41.2 ऑवर में 295 रन पर ही सिमट गई।
भारतीय ऑपनर रोहित-शुभमन ने जडे शतक
बता दें कि भारत ने पहले बेटिंग करते हुए रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी करके मजबूत ऑपनिंग की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 26.1 ऑवर में 212 रन की साझएदारी की। इस दौरान रोहित शर्मा ने 85 गेंदो में 101 रन बनाए। रोहित शर्मा ने 36 महीने के बाद वनडे मैच में शतक बनाया।
उन्होंने 83 गेंदो पर अपने वनडे करियर का शतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 6 छक्के लगाए। रोहित शर्मा ने आखिरी बार 23 जनवरी 2020 में शतक बनाया था।
वहीं दूसरी और शुभमन गिल ने भी 74 गेंदो में अपने करियर का चौथा शतक पूरा किया। गिल ने 78 गेंदो में 112 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 13 चौके और 5 छक्के लगाए।
मिडिल ऑर्डर लखखडाया भारत का
आप को बता दें कि शुभमन गिल और रोहित के आउट होने के बाद भारत को मिडिल ऑर्डर लडखडा गया औऱ कोई भी बल्लेबाज टिक के बल्लेबाजी नहीं कर सका। कोहली 36 रन, किशन 17, सूर्या 14 औऱ सुंदर 9 रन बनाकर आउट हो गए।
वहीं हार्दिक पंड्या ने बढिया बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंदो में 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 54 रन बनाए। उन्होंने शार्दूल ठाकुल के साथ मिलकर 350 के पार स्कोर को पहुंचाया।
न्यूजीलैंड की और से ड्वेन कॉन्वो ने बनाया शतक
लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही। पहले ही ऑवर में एलेन आउट हो गए। जिसके बाद ड्वेन कॉन्वे ने एक छोर पे जमकर बल्लेबाजी की। उन्होंने हेनरी (42) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 106 रन की साझेदारी की।
कॉन्वे ने मिशेल के साथ तीसरी विकेट के लिए 78 रन की साझेदारी की। वहीं मिशेल 24 रन बानकर आउट हो गए। कॉनवे ने 71 गेंदो पर शतक बनाया। उन्होंने 100 गेंदो पर 140 रन की आतिशी पारी खेली।
इस पारी में उन्होंने 12 चौके और 7 छक्के जडे। कॉन्वो के आउट होने के बाद न्यूजीलैंड की टीम धराशायी हो गए। भारत की और से कुलदीप और शार्दूल ने तीन-तीन विकेट लिए। वहीं हार्दिक, उमरान और चहल को एक-एक विकेट मिला।