सपना चौधरी ‘रामफल की बहु’ बनकर बिगाड़ दिया पूरा गांव, घूंघट में दिखाये लटके-झटके फैंस हुए बेकाबू

हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी अक्सर ही सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। जब भी हरियाणवी गानों की बात आती है, सपना का जिक्र न हो ऐसा हो ही नहीं सकता। सपना भी आए दिन अपने नए गानों के साथ हाजिर हो जाती हैं। अब सपना का नया गाना ‘रामफल की बहु’ रिलीज होते ही यूट्यूब पर छा गया है। एक दिन पहले रिलीज हुए इस गाने को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और सपना पर खूब प्यार बरसा रहे हैं। गाने में सपना भी जबरदस्त ठुमके लगाती नजर आ रही हैं।
गाने में सपना चौधरी की पूरे गांव वालों से तकरार हो गई है, क्योंकि वह नहीं चाहते कि वह घूंघट (ओल्हा) करें। लेकिन सपना भी अपनी जिद पर अड़ी हुई हैं और ओल्हा करना चाहती हैं। ‘रामफल की बहु’ यानी सपना के ओल्हे के चर्चे पूरे गांव में और सभी उन्हें देखने के लिए पहुंच जाते हैं। उनका कहना ही कि सपना के ओल्हे ने उनकी पूरी ब्लूटी को दबा दिया है और गांव को भी बिगाड़ दिया है। सपना भी अपने लटकों झटकों से सभी को दीवाना बना रही हैं और अपने घूंघट को उठाने की चुनौती दे रही हैं।
‘रामफल की बहु’ में सपना चौधरी के साथ फरिश्ता नजर आ रहे हैं। वहीं, गाने को सुरेंद्र रोमियो और रुचिका जांगिड़ ने गाया है। इस गाने को रिलीज हुए 24 घंटे हो गए हैं और इसे अभी तक 9 लाख 91 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। फैंस भी कमेंट कर गाने के प्रति अपना प्यार दिखा रहे हैं। एक ने कमेंट किया, ‘मैं इस गाने को लगातार सुन रहा हूं,’ तो दूसरे ने लिखा, ‘मुझे आपके गाने हमेशा पसंद आते हैं।’ इसके अलावा एक अन्य ने लिखा, ‘आखिरकार दामन चोली के बाद कुछ अलग गाना आया है।’
बता दें कि सपना चौधरी को लोग हरियाणा ही नहीं पूरे देश में पसंद करते हैं। सपना का हर गाना रिलीज होने के बाद वायरल हो जाता है। हाल ही में सपना का गाना ‘कामिनी’, ‘दामन’, ‘नाचण की तोल’ और ‘बंदुक का रिवाज’ रिलीज हुआ था, जिन्हें भी काफी पसंद किया गया था। वहीं, सपना भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव के साथ भी ‘मटक-मटक’ गाने में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा सपना सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं और अक्सर ही अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं, जिन्हें फैंस बेहद पसंद करते हैं।