सहवाग को ऐसे ही नहीं कहा जाता ‘मुल्तान का सुल्तान’, सहवाग द्रारा हुई कुटाई देखकर रोने लगा था पाकिस्तान का ये गेंदबाज!!

सहवाग को ऐसे ही नहीं कहा जाता ‘मुल्तान का सुल्तान’, सहवाग द्रारा हुई कुटाई देखकर रोने लगा था पाकिस्तान का ये गेंदबाज!!

आप को बता दें कि कुछ दिनों पहले पाकिस्तान और इंग्लैड के बीच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच खेला था। इस सीरीज में इंग्लैड की टीम 1-0 से आगे है। जहां इंग्लैड ने पाकिस्तान को 75 रनों से हराया था।

 

लेकिन दूसरे मेच में पाकिस्तान के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की थी। पहले बेटिंग करने उतरी इंग्लैड की टीम 281 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। ऐसे में पाकिस्तान के लिए डेब्यू टेस्ट में अबरार अहमद ने शानदार गेंदबाजी की थी।

जब वीरेन्द्र सहवाग द्रारा हुई पिटाई देखकर रोने लगे थे अबरार अहमद

बता दें कि मुल्तान के मैदान से अबरार अहमद की खास यादें जुडी है। जब अबरार अहमद की खास जुडी है। जब अबरार अहमद के भाई साजिद के मुताबिक साल 2004 के मुल्तान टेस्ट में जब भारतीय बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने तिहरा शतक लगाया था। उस वक्त अबरार अहमद 6 साल के थे।

अबरार उस मैच में वीरेन्द्र सहवाग की धुनाई देखकर रोने लगे थे। वहीं अबरार अहमद के भाई साजिद कहते है उस उम्र में भी अबरार इतने समझदार थे कि वह सकलैन मुश्ताक के गेंद की खामियां बता रहे थे।

6 साल की उम्र में अबरार ने गिनाई सकलैन मुश्ताक की गलतियां

बता दें कि जब अबरार अहमद के भाई साजिद की मुल्तान टेस्ट में वीरेन्द्र सहवाग ने काफी धुनाई की थी। तब अबरार महज 6 साल का था।

इसके बाबजूद वह सकलैन मुश्ताक की गेंदबाजी में गलतियां पर बात कर रहा था। जिसके बाद पिता ने परेशान होकर अबरार को दूसरे कमरे में बंद कर लिया था।

ये घटना का वर्णन करते हुए अबरार अहमद की अम्मी आज भी अपनी हंसी नहीं रोक पाती है। अब इंग्लैड के सामने दूसरे टेस्ट में अबरार ने अपना डेब्यू किया था।

navneet