समंदर के किनारे शालिनी पांडे ने दिखाया कातिलाना अंदाज,बिकिनी पहन मचाया कुहराम

समंदर के किनारे शालिनी पांडे ने दिखाया कातिलाना अंदाज,बिकिनी पहन मचाया कुहराम

अभिनेत्री शालिनी पांडे ने सीधी-सादी बबली गर्ल की इमेज तोड़ते हुए अपने चाहने वाले फैंस को शॉक दिया है। दरअसल, अदाकारा इन दिनों मालदीव में वेकेशन मनाने गई हुई हैं। अदाकारा ने यहां अपनी ताजा तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर हंगामा मचा दिया है। अर्जुन रेड्डी स्टार शालिनी पांडे ने बिकिनी तस्वीरों में अपनी कई तस्वीरें शेयर कर फैंस को विजुएल ट्रीट दी है। विजय देवरकोंडा की हीरोइन के इसअंदाज को देख उनके फैंस भी हैरान हैं। यहां देखें अदाकारा शालिनी पांडे की बोल्ड बिकिनी फोटोज।

शालिनी पांडे (Shalini Pandey) ने मालदीव वेकेशन के दौरान अपनी पिंक बिकिनी में तस्वीरें शेयर कर हर किसी को क्लीन बोल्ड कर दिया है। शालिनी पांडे का बिकिनी लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है। ये पहली दफा है जब अदाकारा शालिनी पांडे ने इतना बोल्ड अवतार फैंस को दिखाया है। इन तस्वीरों में अदाकारा शालिनी पांडे बिकिनी टॉप पहले सूरज की रोशनी में नहाती दिख रही हैं। एक्ट्रेस की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगी हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shalini Pandey (@shalzp)

 

शालिनी ने हालही में यशराज फिल्म्स की ‘जयेशभाई जोरदार’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया. फिल्‍म में शालिनी ने बॉलीवुड सुपरस्‍टार रणवीर सिंह के साथ काम किया. इससे पहले शालिनी परेश रावल के बेटे आदित्य रावल के साथ ओटीटी सीरीज ‘बमफाड़’ में भी काम कर चुकी हैं. हिंदी फिल्म निम्मो में कैमियो रोल कर चुकी हैं.

शालिनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी एक से बढ़कर खूबसूरत तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उनकी बहुत फैन फॉलोइंग है. शालिनी के इंस्टाग्राम पर 1.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं. एक्टिंग के मामले में शालिनी बड़ी एक्ट्रेस को मात देती हैं. हालांकि शालिनी के पितावो शालिनी को इंजीनियर बनाना चाहते थे. लेकिन इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद वो एक्टिंग करना चाहती थी. नहीं चाहते थे कि वो एक्ट्रेस बनें.

इसके लिए शालिनी ने 4 साल तक अपने पिता को मनाने की कोशिश की जब वो नहीं माने तो शालिनी घर से भाग गईं. लेकिन अब बेटी को इस मुकाम पर देखकर उनके पिता को शालिनी पर नाज होगा .

admin