अपनी शादी में झूमकर नाचते दिखे शार्दुल ठाकुर, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल!!

आप को बता दें कि लॉर्ड के नाम से मशहूर भारतीय क्रिकेट टीम के मशहूर गेंदबाज शार्दूल ठाकुर भारतीय तेज गेंदबाज है। मैदान पर जब भी टीम को विकेट की जरुरत होती है, तब ठाकुर विकेट निकालकर देते है। लॉर्ड ने कई मौके पर बल्लेबाजी करके भी टीम की इज्जत बचाई है।
आज शार्दूल ठाकुर शादी के बंधन में बंधने जा रहे है। वे अपनी दोस्त मिताली के साथ सात फेरे लेंगे। इसी बीच शादी से पहले उनके हल्दी सेरेमनी की वीडियो सामने आई है। जिसमें शार्दूल डांस करते हुए दिखाई दे रहे है।
महेंदी सेरेमनी में उछल-उछल कर डांस कर रहे शार्दूल
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर शार्दूल ठाकुर आज अपने जिंदगी की नई सुरुआत करने जा रहे है। वे आज अपनी मंगेतर मिताली पारुलकर के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे है। शादी से एक दिन पहले महेंदी का फंक्शन था,जिसमें शार्दूल ने जमकर डांस किया।
Shardul Thakur dancing in Haldi program. pic.twitter.com/hYCa1oIqGv
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 25, 2023
शार्दूल के साथ इस वीडियो में उनके परिवार के सदस्य भी मौजूद नजर आ रहे है। पीले कुर्ते में शार्दूल बॉलीवुड के हीरो की तरह लग रहे है। सोशल मीडिया पर शार्दूल ठाकुर का ये डांस वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है।
अगले एक साल तक खूब व्यस्त रहेंगे शार्दूल
आप को जानकारी के लिए बता दें कि साल 2021 में शार्दुल और मिताली ने सगाई की थी। अब एक साल बाद दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले है। शादी के ठीक बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम के साथ जुडना है।
इसके बाद वे दिल्ली कैपिटल्स की टीम के साथ 2 महीनों तक आईपीएल 2023 में व्यस्त रहेंगे। फिर इस साल के अंत में भारत को वनडे वर्ल्डकप भी खेलना है। ऐसे में शार्दुल 2023 के अंत तक खूब व्यस्त रहेंगे।