बहुत गरीबी में बीता शेफाली वर्मा का बचपन, आज है टीम इंडिया की बेहतरीन खिलाड़ी, देखें तस्वीरें!!

बहुत गरीबी में बीता शेफाली वर्मा का बचपन, आज है टीम इंडिया की बेहतरीन खिलाड़ी, देखें तस्वीरें!!

बता दें कि हरियाणा के रोहतक से आने वाली शेफाली वर्मा महज साल की उम्र में भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया था। 2019 में टीम इंडिया जब टी20 वर्ल्डकप के लिए खुद को तैयार कर रही थी, तब शैफाली की टीम में एंट्री हुई थी औऱ साउथ आफ्रीका के खिलाफ उन्होंने डेब्यू किया था।

शैफाली वर्मा का परिचय

15 साल की उम्र में भारतीय टीम में शामिल होने से हर कोई हैरान थे। हरियाणा के रोहतक में जन्मी शैफाली वर्मा आज पूरे विश्व क्रिकेच में किसी पहचान की मोहताज नहीं है। सिर्फ 15 साल की उम्र में भारतीय सिनियर विमेंस टीम में दस्तक देकर पूरी दुनिया में अपनी तूफानी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है।

जिस तरह उन्होंने शुरुआती मैचों में बल्लेबाजी की थी, उससे हर कोई हैरान था। क्योंकि शैफाली पहली गेंद से ही बोलर्स पर अटैक करने के बारे में सोच रही थी और उन्होंने बडे शोट की बौछार कर दी थी।

उसके बाद शेफाली ने वर्ल्डकप में बेहतर बल्लेबाजी की, लेकिन भारतीय टीम के जीतने का ख्वाब पूरा नहीं कर पाई।

अगर जो हम शेफाली वर्मा के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो उन्होंने महज 19 साल की उम्र में 51 टी20 मैच खेले है, जिसमें 1231 रन बनाए है। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 134.53 का रहा है। उनके नाम टी20 में 149 चौके और 48 छक्के है।

वह अब सिर्फ टी20 नहीं बल्कि भारत के लिए वनडे और टेस्ट भी खेल चूकी है। अभी तक उन्होंने 2 टेस्ट मैच और 21 वनडे मैच खेले है। क्योंकि उनकी उम्र कम थी। ऐसे में बीसीसीआई ने उन्हें अंडर-19 की टी20 वर्ल्डकप कप्तानी सौंपी थी और उन्होंने इतिहास रच दिया है।

शैफाली के पिता संजीव जी ने उनके बाल जब वे 9 साल की थी तब कटवा दिए और उन्हें टॉम बॉय कट दे दिया था तब से आजकर शेफाली ने वही अवतार धारण किया हुआ है।

navneet