धूप में पीछा कर सिद्धू ने किया था पत्नी को प्रपोज, शादी से पहले रखी थी ये शर्त

धूप में पीछा कर सिद्धू ने किया था पत्नी को प्रपोज, शादी से पहले रखी थी ये शर्त

आप को बता दें कि बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद नवजोत सिंह सिद्धू ने राज्यसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है, लेकिन उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने अभी पंजाब में MLA का पद नहीं छोड़ी है।

इस मौके पर आप को बताएंगे दोनों की लव स्टोरी के बारे में। ये लव स्टोरी हाल ही में नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी ने कपिल शर्मा के शो में बताई थी। इस दौरान सिद्धू ने अपनी पत्नी को किस भी किया था। ऐसे किया था प्रपोज…

 

शो में सिद्धू की वाइफ ने बताया था कि जब वे कॉलेेज से घर आतीं थी तो सिद्धू उन्हें देखने के लिए धूप में खड़े होकर इंतजार करते और मेरे पीछा भी करते थे।

उन्होंने बताया कि सिद्धू ने उन्हें प्रपोज करने में बहुत टाइम लगाया और इसके बाद जब मैं पट गई और शादी की बारी आई तो सिद्धू कहने लगे कि पहले जन्मपत्री दिखाउंगा। फिर शादी करूंगा।

 

मैंने भी ठान लिया था कि अब देर नहीं करनी और शादी करनी है। फिर हमने शादी कर ली। इसके बाद सिद्धू ने मेरी जन्मपत्री दिखाई और हमारे 36 गुण मिले।

सिद्धू को शेरू के नाम से पुकारती हैं उनकी पत्नी– नवजोत सिद्धू ने बताया कि घर में जब उनकी पत्नी को कुछ खरीदना होता है तो ये मुझे शेरू, शेरू के नाम से पुकारती हैं।– जब मुझे ये इस नाम से बुलाती हैं तो मैं समझ जाता हूं कि अब बस जेब खाली ही होने वाली है।

 

क्या करती हैं सिद्धू की वाइफ– डॉ. नवजोत कौर सिद्धू पेशे से डॉक्टर हैं। राजनीति में शामिल होने के लिए उन्होंने जनवरी 2012 में पंजाब के स्वास्थ्य विभाग से इस्तीफा दे दिया था।– उन्हें अमृतसर ईस्ट से बीजेपी ने एमएलए का टिकट मिला था। चुनाव जीतने के बाद वे बीजेपी पार्लियामेंट्री बोर्ड की मुख्य संसदीय सचिव हैं।

डॉ नवजोत कौर सिद्धू का जन्म 15 जून 1963 में लुधियाना में हुआ था। उन्होंने अपनी स्कूल की पढ़ाई लुधियाना के सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल से पूरी की।– पटियाला में 1981-85 के दौरान उन्होंने एमबीबीएस कम्पलीट किया। इसके बाद 1990-92 तक पटियाला के राजेंद्र अस्पताल से डॉक्टर ऑफ मेडिसिन किया।

navneet