तो क्या MCC के नियम के अनुसार नॉटआउट थे विराट कोहली? जानिए क्या कहता है नियम!!

आप को बता दें कि दिल्ली में चल रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया दूसरे टेस्ट मैच के दौरान विराट कोहली जिस तरह से आउट हो गए है। उसे लेकर काफी विवाद होते हुए दिखाई दे रहा है।
विराट कोहली एलबीडब्ल्यू आउट होने से पहले 44 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी और वह मेदान में टिक गए थे। लेकिन फिर दुर्भाग्यवश वे अंपायर द्रारा आउट करार दिए गए।
विराट कोहली हुए LBW आउट
बता दें कि विराट कोहली को ऑन फील्ड अंपायर नितिन मेनन ने एलबीडब्ल्यू आउट भी दिया। हालांकि अंपायर के फैंसले के विरुद्ध जाकर रिव्यू लिया। उन्हें यकीन था कि गेंद उनके बल्ले से टकराई है। वहीं देखने पर पता चला कि गेंद बल्ले और पेड से एक साथ टकराई है।
इसके बाद थर्ड अंपायर ने ऑन फील्ड अंपायर का समर्थन करते हुए उन्हीं का साथ दिया। इस तरह से विराट कोहली आउट हुए। कोहली को आउट होने के बाद काफी सारे सवाल खडे होते हुए दिखाई दे रहे है।
क्या कहता है नियम?
आप को बता दें कि MCC के 361212 के नियम के अनुसार अगर गेंद और पैड पर एकसाथ टकरा रही होती है तो ऐसी स्थिति में माना जाएगा कि गेंद पहले बैट से टकराई है। इन हालातों में बल्लेबाजों को नॉटआउट दिया जाएगा।
विराट के आउट होने के बाद उनका एक वीडियो भी सामने आया है। विराट कोहली ड्रैसिंग रुम में जाकर राहुल द्रविड के साथ रिप्ले देखते है तो उनका गुस्सा स्क्रीन पर कैद हो जाता है।
कैमरे में विराट कोहली काफी नाखुश दिखाई देते है। उनके चैहरे के भाव साफ-साफ उनका गुस्सा जाहिर करते है। आप इसका वीडियो भी देख सकते है।