भारतीय दिग्गज आशीष नेहरा और उनके पत्नी के कुछ खूबसूरत पल, देखें तस्वीरें!!

भारतीय दिग्गज आशीष नेहरा और उनके पत्नी के कुछ खूबसूरत पल, देखें तस्वीरें!!

आप को बता दें कि दिल्ली के फिरोज शाह कोटला के मैदान पर अपने क्रिकेट करियर का आखिरी मैच खेलने वाले तेज गेंदबाज आशीष नेहरा की जिंदगी काफी रोमांच भरी रही है। उनका निजी जीवन भी काफी रोचक है।

आप को बता दें कि आशीष नेहरा की शादी 2009 में गुजरात की लडकी रुश्मा से हुई थी। हालांकि उनकी शादी किसी लव नहीं बल्कि अरेंज थी। उनकी शादी का किस्सा बेहद रोचक है, जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

आप को जानकारी के लिए बता दें कि नेहरा और रुश्मा की पहली मुलाकात भी साल 2002 में भारत के इंग्लैंड दौरे में हुई थी। रुश्मा ओवल ग्राउंड पर क्रिकेट देखने आई थीं। उसके बाद इन दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ता गया।

 

दोनों 7 साल तक रिलेशनशिप में रहे। इसके बाद एक दिन अचानक नेहरा के मन में शादी का ख्याला आया। अपनी शादी की रोचक स्टोरी का खुलासा नेहरा ने कुछ महीने पहले दिए एक इंटरव्यू में किया।

आप को बता दें कि आशीष नेहरा अपनी शादी का रोचक किस्सा सुननाते हुए कहते है कि उनकी शादी काफी जल्दबाजी में हुई थी। उनकी शादी का प्लान महज 1 हफ्ते पहले ही बना था। नेहरा 1 अप्रेल को शादी करना चाहते थे।

लेकिन उनके एक दोस्त ने कहते हुए रोक दिया कि लोगों को लगेगा कि तुम अप्रैल फूल बना रहे हो। इसलिए उन्हें अपना प्लान बदलना पडा। उन्होंने बताया कि में 23 मार्च 2009 को अपने कुछ दोस्तों के साथ बैठा था। इसी दौरान बातें-बातें करते शादी प्लान बन गया।

 

जब उन्होंने अपने दोस्त से कहा कि मैं शादी करने की सोच रहा हूं, तो दोस्त ने मुझसे शादी की तारीख पूछी! मैंने कहा 1 अप्रैल को कर लेते हैं। तारीख सुनकर दोस्त ने जवाब दिया, तेरे पास इसके लिए 1 साल 7 दिन का वक्त है। लेकिन नेहरा ने यह बात साफ की कि उन्हें शादी सात दिन बाद करनी है।

एक हफ्ते बाद शादी की बात सुनकर दोस्त शॉक्ड रह गया और कहने लगा ‘हम बर्थडे की बात नहीं कर रहे हैं, शादी की बात कर रहे हैं। इसके बाद नेहरा ने कहा हां मैं भी शादी की ही बात कर रहा हूं। इस तरह शादी का प्लान बना।

 

इस के बाद नेहरा ने शादी के प्लान के बारे मेंम गर्लफ्रेंड रुश्मा को बताया तो रुश्मा को भी लगा कि वह ये बात नशे में कर रहे है। लेकिन अगले दिन मतलब 24 मार्च को सुबह नेहरा ने उनसे फिर बात कही तो उन्हें यकीन नहीं आया।

इसके बाद 26 मार्च को रुश्मा अपनी मां के साथ दिल्ली पहुंची। वहां 28-29 के दिन परिवार के लोग आए। 30 मार्च को होटल में फंक्शन में हुए और 2 अप्रैल को शादी हो गई।

 

नेहरा ने इंटरव्यू में बताया कि उनकी पत्नी को क्रिकेट की अच्छी समझ है। उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी फिल्ड भी लगा सकती है। वे अपनी पत्नी से क्रिकेट की बातें नहीं करते। वरना वो उन्हें बता देती कि मैंने कहां कौन सी गलत बॉल फेंकी थी।

नेहरा के लिए शादी की दूसरी एनवर्सरी लकी साबित हुई औऱ भारत की टीम ने 2 अप्रैल 2011 को 28 साल बाद विश्वखिताब का दर्जा प्राप्त कर लिया। नेहरा की शादी को करीब 13 साल हो गए है। उनके दो बच्चे एरियाना और आरुष है।

navneet