दुनिया के सबसे महान बल्लेबाजों में शामिल हैं ब्रायन लारा, उनकी कुछ अनदेखी तस्वीरें।

दुनिया के सबसे महान बल्लेबाजों में शामिल हैं ब्रायन लारा, उनकी कुछ अनदेखी तस्वीरें।

आप तो जानते ही होंगे कि त्रिनिदाद एवं टोबैगो में जन्म हुए वेस्टइंडीज के सबसे महान खिलाडी ब्रायन लारा के परिचय से कोई मोहताज नहीं है। उनके नाम कई सारे ऐसे रिकॉर्ड दर्ज है, जिसे आजतक कोई भी नहीं तोड पाया है।

 

53 वर्षीय ब्रायन लारा आज क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले चुके है। उन्होंने 90 दशक और 2000 के दशक में बेहद जबरदस्त बल्लेबाजी की थी।

 

ब्रायन लारा के नाम टेस्ट क्रिकेट का सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉऱ्ड है। उन्होंने टेस्ट में 400 रन बनाए है। इस रिकॉर्ड को आज तक कोई बल्लेबाज नहीं तोड पाया है।

 

आप को जानकारी के लिए बता दें कि ब्रायन लारा ने 131 टेस्ट मैच में 11953 रन बनाए है। जिसमें 34 शतक और 48 अर्धशतक शामिल है।

 

वहीं अगर वनडे करियर की बात करे तो उसमें उन्होंने 10,000 से अधिक रन बनाए है। जिसमें 19 सतक औऱ 63 अर्धशतक शामिल है।

 

ब्रायन लारा को दुनिया भर में अलग-अलग सम्मान से नवाजा गया है। ब्रायन लारा बंटी एंड लारा फाउंडेशन के तहत त्रिनिदाद एवं टोबैगो में स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में जनहित का कार्य करते है।

 

ब्रायन लारा ने त्रिनिदाद की मॉडल लियेस्ल रोवेडास से शादी की थी। फिलहाल उनकी दो बेटियां है। बाद में उनके ब्रिटिश मॉल लिंसे वार्ड के साथ अफेयर के भी चर्चे रहे है।

navneet