शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे हैं उनकी तरह रफ, टफ माचो मैन, सोनाक्षी के भाई की PHOTO देख लोग बोले- ये तो दबंग है

शत्रुघ्न सिन्हा बॉलीवुड का जाना माना नाम है और एक समय में शत्रुघ्न सिन्हा बिहारी बाबू के नाम से बॉलीवुड जगत में फेमस हुआ करते थे। आज के समय में शत्रुघ्न सिन्हा भले ही बॉलीवुड की दुनिया में काम नहीं करते हैं लेकिन आज वह राजनीति में काफ़ी एक्टिव है।
शत्रुघन सिन्हा की तरह उनकी बेटी भी फिल्मों में एक टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में आती है। वहीं दूसरी तरफ शत्रुघ्न सिन्हा के दोनों बेटे राजनीति में एक्टिव दिखाई देते हैं।
बता दे कि चतुर्णन सिन्हा के बेटे देखने में अपने पापा की तरह काफ़ी हैंडसम है। वह भी अपने पिता की तरह माचो मैन के जैसे दिखाई देते हैं और उनके लुक पर काफी लोग फिदा हो जाते हैं।
लव सिन्हा ने ऋषि कपूर, हेमा मालिनी और रेखा के साथ राज कंवर की फिल्म ‘सदियां’ से करियर की शुरुआत की थी. जल्द ही लव सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर 2’ में दिखाई पड़ेंगे.
लव सिन्हा दिखने में किसी बड़े ऐक्टर से कम नहीं हैं, वह बेहद हैंडसम हैं. अपने कैजुअल लुक को लेकर तो वह अक्सर चर्चा का विषय बने रहते हैं. उन्हें टी-शर्ट, जींस, ब्लेजर आदि पहनना पसंद है. उनकी फोटोज देखकर साफ पता चलता है कि उन्हें अपना कैजुअल लुक रखना पसंद है.