हद से ज्यादा सुंदर हैं सौरव गांगुली की बेटी सना, बार्बी डॉल जैसी है मुस्कान, देखिए तस्वीरें!!

आप तो बता दें कि भारतीय इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के अध्यक्ष रह चूके सौरव गांगुली की कप्तानी और बल्लेबाजी की स्टाइल को आज भी कोई नहीं भूल पाया है। वे पिच पर जिस अंदाज में नजर आते थे, उसने हर फैन्स को दीवाना बना दिया था।
वे न केवल भारतीय टीम के बेहतरीन कप्तानों में से एक रहे, बल्कि उन्होंने अपने करियर के दौरान कई सारी उपलब्धियां हासिल की, जिनकी वजह से उनकी प्रसिद्धता 4 गुना बढ गई।
हालांकि इस मामले में सौरव गांगुली की बेटी सना गांगुली कम नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि सना भी अपने पापा की तरह काफी मशहूर है।
बता दें कि सौरव गांगुली की तरह उन्हें भी ‘प्रिसेंज ऑफ कोलकत्ता’ कहते है। बल्कि उनकी क्यूटनेस पर लाखों लोग अपना दिल भी हार बैठते है। हालांकि उनकी स्माइल पर रखने वाली सना गांगुली स्टायलिश दिखने के मामले में बॉलीवुड स्टारकिड्स से कम नहीं है।
ऐसा हम नहीं कह रहे, बल्कि अगर आप सना के इंस्टाग्राम पर विजिट करेंगे तो आप को पता लगेगा कि 21 साल की लडकी ने अगर बी-टाउन में एंट्री ले ली, तो कई बॉलीवुड हसीनाओं की भी छुट्टी हो सकती है।
बता दें कि सना गांगुली ने कई दिनों पहले इंस्टाग्राम पर अपनी खूबसुरत फॉटो भी डंप की थी। जिसमें उन्हें वाइट कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस पहने हुए देखा जा सकता था।
इस आउटफिट में कोर्सेट पैटर्न वाला बस्टियर भी दिया गया था। जिसकी लोअर लाइन में स्कर्ट को टीमअप की थी। अटायर की लंबाई फिशटेल स्टाइल में रखी गयी थी, जिसमें स्लीव्स को कटआउट लुक जैसा दिया गया था।
अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए सना गांगुली ने अपने फेस पर लाइट मेकअप लगाया था, जिसके साथ अपने बालों को खुला छोड़ा था। वहीं कानों में उन्होंने ड्रॉप डाउन इयरिंग्स भी पहनी थी, जो कि ऑफ डिटेलिंग वाले इस ऑउटफिट को कॉम्प्लीमेंट करती हुई दिखीं।
सना गांगुली अपने स्टाइल से तो लोगों का दिल जीत ही रही थीं, लेकिन जिस कॉन्फिडेंस और ग्रेस के साथ वह पोज दे रही थीं, उसने भी उनके लुक को काफी शानदार बना दिया।