करोड़ों की संपत्ति होने के बाद भी अपने परिवार के साथ बहुत ही साधारण जीवन जीते है सुधीर मिश्रा, देखिए तस्वीरें

करोड़ों की संपत्ति होने के बाद भी अपने परिवार के साथ बहुत ही साधारण जीवन जीते है सुधीर मिश्रा, देखिए तस्वीरें

संजय मिश्रा ने छोटे और बड़े दोनो ही पर्दो पर खूब काम किया और नाम कमाया है. फ़िल्मों में उनके सपोर्टिंग रोल जादा रहे हैं, लेकिन अपनी अभिनय प्रतिभा से हर किरदार में उन्होंने जान फूंक दी. यूँ तो संजय मिश्रा को ज़्यादातर उनके कॉमेडी किरदारों के लिए जाना जाता है. पर कई फ़िल्मों में उन्होंने गम्भीर किरदार भी बड़ी संजीदगी के साथ निभाए हैं. संजय मिश्रा अपने अब तक के करियर में 150 से ज़्यादा फ़िल्मों में काम कर चुके हैं.

संजय मिश्रा का जन्म 6 अक्तूबर 1963 को बिहार के दरभंगा में हुआ. उनके पिता शम्भूनाथ मिश्रा पेशे से जर्नलिस्ट थे. संजय जब 9 साल के थे तो उनकी फ़ैमिली वाराणसी शिफ़्ट हो गयी. उन्होंने अपनी शिक्षा वाराणसी के केंद्रीय विद्यालय बीएचयू कैम्पस से की है.

इसके बाद उन्होंने बैचलर डिग्री 1989 में पूरी करने के बाद 1991 में नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा में ऐक्टिंग कोर्स किया. इसके बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम रखा. फ़िल्म इंडस्ट्री में अपना पैर जमाने वाले संजय मिश्रा ने अच्छी ख़ासी दौलत कमाने के बाद भी ज़मीन से जुड़े रहे. वह अपने परिवार के साथ आज भी बेहद साधारण जीवन जीते हैं.

संजय मिश्रा ने ऐक्टिंग की शुरुआत छोटे पर्दे से की और फिर फ़िल्मों का रुख़ किया. संजय ‘दिल से, बंटी और बबली, अपना सपना मनी मनी, आँखों देखी, फ़ंस गए रे ओबामा, मिस टनकपुर हाज़िर हो, आँखों देखी, प्रेम रटन धन पायो, मेरठिया गैंगस्टर्स, दम लगाके हाइश, मसान और कामयाब जैसी फ़िल्मों में काम कर चुके हैं. हाल ही में आयी वध फ़िल्म में वह मेन रोल में हैं.

navneet