सुनील शेट्टी ने मुस्लिम लड़की से धर्म बदलवाकर की थी शादी, जानी जाती हैं ‘लेडी अंबानी’ के नाम से…

सुनील शेट्टी ने मुस्लिम लड़की से धर्म बदलवाकर की थी शादी, जानी जाती हैं ‘लेडी अंबानी’ के नाम से…

फिल्मी जगत के जाने माने अभिनेता सुनील शेट्टी जो बॉलीवुड में काफी जाने जाते हैं.एक्शन रॉल से लेकर हास्य और गंभीर किरदार निभाने वाले कलाकर सुनील शेट्टी की रियल लाइफ की प्रेम कहानी काफी ज्यादा रोचक है.सुनील शेट्टी ने बॉलीवुड में आने से पूर्व ही शादी कर ली थी. अच्छा नाम कमाने के बाद भी सुनील शेट्टी ने अपने रिश्ते को संभाल के रखा आज वर्षो बाद भी सुनील शेट्टी के दांपत्य जीवन में बेहद प्यार है.

अभिनेता सुनील शेट्टी ने वर्ष 1992 में दिव्या भारती के संग बलवान फिल्म से अभिनय की दुनिया में कदम रखा इससे पहले 25 दिसंबर 1991 को सुनील शेट्टी ने अपनी गर्लफ्रेंड माना से शादी कर अपना घर बसा लिया था माना और सुनील शेट्टी दोनों ही करीब 9 वर्षों तक साथ रहे. माना मुस्लिम परिवार से थी और सुनील शेट्टी साउथ इंडियन फैमिली से हैं.

आपको बता दें वर्ष 1998 को सिम्मी ग्रेवाल को दिए एक साक्षात्कार में अभिनेता सुनील शेट्टी ने अपनी प्रेम कहानी की कुछ बातों को सांझा किया था.सुनील शेट्टी ने कहा मैंने माना से पहली नजर में ही प्यार हो गया था.सुनील शेट्टी ने बताया की उन्हें माना देखते ही पसंद आ गई थी इसके बाद मैंने उसकी बहन से मित्रता की थी ताकी माना से भी मुलाकात और बात हो सके।

मैंने अपने दोस्त को पार्टी रखने का सुझाव दिया जिसमें माना को भी बुलाया गया.माना भी मेरी दोस्त की कॉमन फ्रेंड थी.उसके बाद हमने पार्टी में काफी समय बिताया.साथी हम साथ में बाइक राइड पर भी गए.इसी दौरान हमने महसूस किया हम दोनों को एक दूसरे से प्यार करते हैं।

पर एक्टर सुनील शेट्टी ने सिम्मी ग्रेवाल को दिए इंटरव्यू में बताया. हमने अपने रिश्ते में काफ़ी संघर्ष किया लेकिन हमारे बीच प्यार कभी कम नहीं हुआ था. शुरू में रिश्ता चलने के बाद हमने काफी सोचा.माना के पिता गुजराती मुस्लिम थे और मां पंजाबी थी.मैं साउथ इंडिया से था हमारे कल्चर और लाइफस्टाइल काफी अलग है.इसी को लेकर हमे काफ़ी चिंता में रहती थी।

लेकिन माना को मेरे पैरंट्स ने एक दो बार देखा था. कई वर्षों तक जब मैंने घर पर इस बारे में कोई बात नहीं की. तब एक दिन मेरे पिता के साथ माना कार में चली गई. इसी दौरान दोनों ने बातचीत की और मेरे घर वाले शादी के लिए मान गए.आपको बता दें सुनील शेट्टी ने 80 के दशक के अंत में बॉलीवुड में डेब्यू किया था.इसी दौरान शादीशुदा हीरो की इमेज पर काफी फर्क पड़ा था.

लेकिन उसके बाद भी सुनील शेट्टी ने शादी को कभी नहीं छुपाया.सुनील शेट्टी ने 25 दिसंबर 1991 में शादी की थी. इसके बाद 5 नवंबर 1992 को सुनील शैट्टी की बेटी अथिया शेट्टी पैदा हुई.दोनों के बीच प्यार बढ़ता गया और वर्ष 1996 में सुनील शेट्टी के यहां बेटी का जन्म हुआ.सुनील शैट्टी की बेटी एक अभिनेत्री हैं और बेटा अहान फिल्मों में डेब्यू करने वाले हैं.

navneet