कभी आलू प्याज तो अब ई रिक्शा चलाते नजर आए सुनील ग्रोवर, फैंस ने की कड़ी निन्दा देखिए कॉमेंट्स

कॉमेडियन सुनील ग्रोवर को पिछले साल ही हार्ट अटैक आया था, जिसके कारण मुश्किल ही वे किसी बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा भी बने. ‘The Kapil sharma show’ से निकलने के बाद उनकी किस्मत ऐसी बदली कि वे कभी आलू-टमाटर ब, तो कभी दूध बेचते नजर आ रहे है.
उन्हें जब बैटरी रिक्शा चलाते हुए देखा गया, तो लोग हैरान रह गए. अब यह सवाल उठता है कि इतने मशहूर और टैलेंटेड अभिनेता को फिल्म इंडस्ट्री में कोई काम क्यों नहीं दे रहा है? क्या उनकी हालत अब इतनी बेकार है कि उन्हें बैटरी रिक्शा चलाना पड़ रहा है?
कॉमेडियन सुनील ग्रोवर के फैंस को लगता है कि अगर उन्होंने द कपिल शर्मा शो न छोड़ा होता, तो उन्हें यह दिन नहीं देखने पड़ते. इस एक्टर को ऑटो चलाते हुए देखकर ऐसा लग रहा है कि उनका फिल्म इंडस्ट्री में इंटरेस्ट खत्म हो गया है, हालांकि ऐसा भी हो सकता है कि वे जिंदगी को आम लोगों की नजरों से भी देखना और महसूस करना चाहते हों. उनकी लेटेस्ट फोटोज से यही लगता है कि उन्हें आम लोगों की तरह जीना और उनकी तरह समय बिताना पसंद आ रहा है. उन्होंने बैटरी रिक्शा चलाते हुए जो फोटो भी शेयर की है, उसके कैप्शन में लिखा है- ‘बैठो.’ उनके के फैंस तस्वीर पर अलग अलग कमेंट कर रहे हैं
फोटो पर फैंस ने किए बेहद मजेदार कमेंट्स : कॉमेडियन सुनील ग्रोवर का ऐसा हाल देखकर एक यूजर लिखता है, ‘The Kapil Sharma Show में रहे होते, तो उन्हें रिक्शा न चलाना पड़ता.’ एक दूसरा सोशल मीडिया यूजर उनका मजाक उड़ाते हुए कह रहा है, ‘आगे से लेफ्ट लेकर The Kapil Sharma Show छोड़ देना.’ तीसरा यूजर यह लिखता है, ’10 रुपये सवारी हल्का हो या भारी जनहित में यह जारी.’ चौथे यूजर ने यह लिखा, ‘भैया पीरागढ़ी के कितने? सही सही लगा लो, नहीं तो मैं मैट्रो ले लूंगा.’ 5वां यूजर लिखता है, ‘भैया जी Online पैसे दें तो चलेगा, QR कोड लगाए हैं?’ फोटो में सुनील ग्रोवर के शीशों पर 2 प्रतिबिंब दिख रहे हैं, जिसे लेकर एक अन्य यूजर लिखता है, ‘मुझे 3-3 सुनील ग्रोवर दिख रहे हैं, कहीं मुझे चढ़ तो नहीं गई?’