सूर्यकुमार-भरत को मिली भारत की टेस्ट डेब्यू कैप, भावुक हुआ परिवार, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल!!

सूर्यकुमार-भरत को मिली भारत की टेस्ट डेब्यू कैप, भावुक हुआ परिवार, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल!!

बता दें कि फिलहाल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्ड-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस टेस्ट के दौरान भारतीय टीम में एक विकेटकीप बल्लेबाज केएस भरत और नंबर 1 टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का डेब्यू हुआ है।

डेब्यू से पहले राहुल द्रविड और पूर्व कोच रवि शास्त्री ने सूर्यकुमार यादव की तारीफ करते हुए उन्हें टेस्ट कैप हाथ में थमाई। इसका वीडियो बीसीसीआई ने ट्विट करते हुए सूर्यकुमार यादव के लिए प्यारी बात लिखी है। आइए जानते है।

राहुल द्रविड ने कहा- आज तुम अपने दम पर यहां हो

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के पहले मुकाबले में विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का टेस्ट डेब्यू हुआ। टीम इंडिया के पूर्व कोच और दिग्गज कॉमेंटेटर रवि शास्त्री ने उन्हें डेब्यू कैप दी।

 

इस मौके पर रवि शास्त्री ने सूर्या को कैप देते हुए कहा, ‘सूर्या आपको बहुत-बहुत बधाई हो। गर्व के साथ इस टोपी को पहनें। हमेशा याद रखें जब भी आप मैदान पर कदम रखे अपने देश के लिए। आप यहाँ किसी की मदद से नहीं बल्कि अपनी मेहनत और पिछले कुछ समय में जो आपने प्रदर्शन किया है उससे आए हैं।’

सूर्यकुमार के खेलने के रवैये को लेकर रवि शास्त्री ने अपनी सलाह देते हुए कहा, ‘आप जाएं और अपने खेल का आनंद लें। क्योंकि ये टेस्ट क्रिकेट है, ये सोचकर आप अपना तरीका मत बदल देना। आप जैसे खेलते हो वैसे ही खेलते रहना।’

 

ये है वीडियो

 

बता दें कि सूर्या के साथ-साथ इस मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत का भी डेब्यू हुआ। दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने केएस भरत को उनकी डेब्यू कैप दी। इस दौरान दोनों खिलाडीयों के परिवार वाले भी मैदान पर मौजूद रहे।

सूर्या-भरत के लिए राहुल द्रविड ने कही ये बात

बता दें कि बीसीसीआई ने जो वीडिओ शेयर किया उसकी शुरुआत में टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड सूर्या और भरत के डेब्यू को लेके स्पीच देते हुए नजर आ रहे हैं।

 

मुख्य कोच द्रविड़ ने कहा,“हमेशा ही खास दिन होता है जब दो और लड़के हमारे परिवार का हिस्सा बनते हैं। ये लाखों के लिए सपने के सच हो जाने जैसा है। हर किसी के भाग्य में नहीं होता भारत की टेस्ट कैप हासिल करना और भारत के लिए टेस्ट मैच खेलना। “

navneet