तब्बू ने जब अजय देवगन पर लगाया खुद के कुंवारे रहने का आरोप, बोली- ”अजय देवगन आज बहुत पछताते होंगे”

तब्बू ने जब अजय देवगन पर लगाया खुद के कुंवारे रहने का आरोप, बोली- ”अजय देवगन आज बहुत पछताते होंगे”

90 के दशक की प्रसिद्ध अभिनेत्री तब्बू आज तक शादी नही की है. तब्बू का नाम कई एक्टर्स के साथ जुड़ चुका है, लेकिन कोई भी रिश्ता शादी तक नहीं पहुंच पाया. तब्बू की बेहतरीन एक्टिंग के लोग दीवाने हैं 52 साल की उम्र में भी तब्बू फिल्मों में दमदार रोल प्ले कर रही है. तब्बू से कई बार उनकी शादी को लेकर सवाल पूछे जाते हैं. अब एक इंटरव्यू में तब्बू ने आज तक कुंवारी रहने का कारण बताया है. तब्बू ने खुलासा किया है कि उनके शादी न करने का कारण अजय देवगन है.

तब्बू और अजय देवगन की खास बॉन्डिंग रही है. एक समय पर तब्बू और अजय देवगन एक-दूसरे को डेट कर चुके हैं. हालांकि बाद में अजय ने काजोल से शादी कर ली और तब्बू आज भी कुंवारी हैं, लेकिन अजय देवगन और तब्बू आज भी अच्छे दोस्त हैं. दोनों हाल ही में फिल्म ‘दृश्यम 2’ में नजर आए थे.

कुछ समय पहले तब्बू ने एक साक्षात्कार में अजय देवगन पर खुद के कुंवारे रहने का आरोप लगाया था. तब्बू ने अजय देवगन के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बात की थी. इंटरव्यू में तब्बू ने बताया कि वो जब छोटी थीं तो अजय देवगन उनके पड़ोसी हुआ करते थे. तब्बू के भाई समीर और अजय देवगन मिलकर उन पर खास नजर रखते थे. अगर कोई लड़का उनके पास आने की कोशिश भी करता था तो वो उसे धमकी देकर भगा देते थे. इसलिए तब्बू ने अपने सिंगल रहने का दोष अजय देवगन के माथे मढ़ दिया. भले ही तब्बू ने ये बातें मजाक में कही हों, लेकिन फैंस इसका कुछ और ही मतलब निकाल रहे हैं. तब्बू ने ये भी कहा कि ‘मुझे उम्मीद है कि अजय देवगन इसके लिए आज बहुत पछताते होंगे.’

navneet