टप्पू, बबीता जी को कर रहे हैं डेट? दोनों एक दूसरे के लिए है काफ़ी उत्सुक, सामने आई दोनों के रिश्ते की सच्चाई….

टप्पू, बबीता जी को कर रहे हैं डेट? दोनों एक दूसरे के लिए है काफ़ी उत्सुक, सामने आई दोनों के रिश्ते की सच्चाई….

टीवी पर लोकप्रिय सिरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा सबसे ज्यादा पसंदीदा शो में से एक है। इस सीरियल के तकरीबन सभी किरदारों को लोग बहुत पसंद करत हैं, फिर चाह वो जेठालाल हों, उनकी पत्नी दयाबेन, उनका बेटा टप्पू, बबीता जी या कोई और। सीरियल में बबीता जी और जेठालाल लाल के बीच के आपसी रिश्ते को लोग काफी पसंद करते हैं। तारक मेहता सीरियल में बबीता यानि मुनमुन दत्ता जितना ग्लैमरस टीवी पर नजर आती हैं असल जिंदगी में भी वह इतनी ही ग्लैमरस हैं।

आपको बता दें 12 सालों से भी अधिक समय से इस शो ने दर्शकों के बीच अपनी पकड़ बहुत ही अच्छी बना रखी है। “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” के सभी किरदारों ने अपने अभिनय से लोगों का दिल जीत लिया है। जेठालाल से लेकर बबीता जी को दर्शकों के बीच खूब पसंद किया जाता है। जेठालाल के बेटे टप्पू यानी राज अंदकत भी कम मशहूर नहीं हैं।

हम सभी लोग अच्छी तरह से जानते हैं “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” सीरियल बहुत ज्यादा अपने कॉमेडी के लिए मशहूर है परंतु इससे भी ज्यादा इस शो के किरदार मशहूर हुए हैं। इस सीरियल के सभी किरदारों में अपनी अपनी भूमिका बखूबी तरीके से निभाई है और अपने किरदार से उन्होंने लोगों के दिलों में एक खास जगह बना ली है। जेठालाल के बेटे “टप्पू” यानी राज अंदकत और मुनमुन दत्ता की सोशल मीडिया पर एक-दूसरे की तस्वीरें और वीडियोज पर कमेंट की खूब चर्चा होती है।

दोनों अक्सर एक-दूसरे की पोस्ट पर अपनी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नजर आते हैं। एक समय पर दोनों को एक दूसरे को डेट करने की खबरें भी फ़ैल चुकी है। परंतु इन खबरों पर अब फुल स्टॉप लग चुका है। टीवी सीरियल “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” ने करीब 3000 से भी ज्यादा एपिसोड पूरे कर लिए हैं लेकिन इसके बावजूद भी इस शो की लोकप्रियता लोगों के बीच बिल्कुल भी कम नहीं हुई हैं। इसी बीच काफी लंबे समय से बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता और टप्पू यानी राज अंदकत के डेटिंग की खबरें सुर्खियों में छाई हुई थीं

admin